Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा मराज़ो की तुलना एक्सयूवी500 से

प्रकाशित: सितंबर 11, 2018 07:28 pm । raunakमहिंद्रा मराज़ो

महिन्द्रा ने हाल ही में मराज़ो एमपीवी को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 13.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला रेनो लॉजी और मारूति सुज़ुकी अर्टिगा से है। लेकिन जब बात प्राइस रेंज की आती है तो यहां महिन्द्रा एक्सयूवी500 के कुछ वेरिएंट भी शामिल हो जाते हैं। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इन में से कौन सी कार को चुना जाए, इन्हीं सवालों के जवाब हम जानेंगे यहां...

महिन्द्रा मराज़ो महिन्द्रा एक्सयूवी500
महिन्द्रा मराज़ो एक एमपीवी है, इस में पैसेंजर कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। यह एसयूवी है, इसे खासतौर पर ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया गया है। इस में भी महिन्द्रा मराज़ो की तरह सात पैसेंजर बैठ सकते हैं।
मराज़ो को लैडर फ्रेम पर तैयार किया गया है। एक्सयूवी500 को यूनीबॉडी कंस्ट्रक्शन पर तैयार किया गया है।
मराज़ो के केबिन में एक्सयूवी500 के मुकाबले ज्यादा स्पेस दिया गया है। यह 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। एक्सयूवी500 की आखिरी रो में मराज़ो के मुकाबले कम स्पेस दिया गया है। इसकी तीसरी रो बच्चों के हिसाब से सही है, व्यस्क पैसेंजर को बैठने में यहां परेशानी हो सकती है।
मराज़ो केवल 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एक्सयूवी500 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। डीज़ल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी लगा है। इस में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी रखा गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

कद-काठी

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

महिन्द्रा मराज़ो महिन्द्रा एक्सयूवी500
एम2: 9.99 लाख रूपए ---
एम4: 10.95 लाख रूपए ---
एम6: 12.40 लाख रूपए डब्ल्यू5: 12.55 लाख रूपए
एम8: 13.90 लाख रूपए डब्ल्यू7: 13.81 लाख रूपए
--- डब्ल्यू7 एटी: 15.01 लाख रूपए
--- डब्ल्यू9: 15.47 लाख रूपए
--- डब्ल्यू9 एटी: 16.67 लाख रूपए
--- डब्ल्यू11: 16.71 लाख रूपए
--- डब्ल्यू11 एटी: 17.91 लाख रूपए
--- डब्ल्यू11 (ओ): 16.96 लाख रूपए
--- डब्ल्यू11 (ओ) एटी: 18.16 लाख रूपए
--- डब्ल्यू11 (ओ) एडब्ल्यूडी: 18.06 लाख रूपए
--- डब्ल्यू11 (ओ) एडब्ल्यूडी एटी: 19.26 लाख रूपए

महिन्द्रा मराज़ो एम6 Vs एक्सयूवी500 डब्ल्यू5

कॉमन फीचर

  • लाइट: ड्यूल-बेरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (कॉर्नरिंग लैंप्स के साथ) और फोलो मी होम हैडलैंप्स
  • ऑडियो: ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ फोन इंटिग्रेशन के साथ
  • कंफर्ट: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, मैनुअल एयर कंडिशनर और रियर एयर कंडिशनर
  • सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीए, ईबीडी, ऑल-डिस्क ब्रेक, रियर डेमिस्टर, वाशर और वाइपर

महिन्द्रा मराज़ो के अतिरिक्त फीचर: नेविगेशन और महिन्द्रा ब्लू सेंस एप सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी असिस्टेंस, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, दूसरी रो में कैप्टेन सीटें, 8-सीटर का विकल्प, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, ड्राइवर सीट लंबर सपोर्ट, 4.2 इंच कलर ड्राइवर मल्टी-इंफो डिस्प्ले और अलॉय व्हील

एक्सयूवी500 के अतिरिक्त फीचर: माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, इंजन स्टार्ट-स्टॉप के साथ

निष्कर्ष: महिन्द्रा मराज़ो लेना सही रहेगा। इस में एक्सयूवी500 की तुलना में ज्यादा फीचर दिए गए हैं।

महिन्द्रा मराज़ो एम8 Vs एक्सयूवी500 डब्ल्यू7

कॉमन फीचर

  • लाइट: फ्रंट फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें
  • ऑडियो: एंड्रॉयड ऑटो, महिन्द्रा ब्लू सेंस एप और स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • कंफर्ट: ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एसी, क्रूज़ कंट्रोल, एंट्री असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे
  • सेफ्टी: इमरजेंसी असिस्टेंस और रिवर्स पार्किंग सेंसर

महिन्द्रा मराज़ो के अतिरिक्त फीचर: लैदर अपहोल्स्ट्री, रियर विंडो सनशेड और मशीन-फिनिश अलॉय व्हील

एक्सयूवी500 के अतिरिक्त फीचर: पैसिव की-लैस एंट्री, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, आर्कमी साउंड ट्यूनिंग, ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ग्लास एंटीना, बिल्ट-इन कंपास और कनवर्सेशन मिरर

निष्कर्ष: यहां महिन्द्रा एक्सयूवी500 के डब्ल्यू7 वेरिएंट ने बाजी मारी है। इस में मराज़ो के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए गए हैं।

क्यों खरीदें महिन्द्रा मराज़ो ?

  • महिन्द्रा मराज़ो का व्हीलबेस एक्सयूवी500 के मुकाबले ज्यादा बड़ा है, इस वजह से इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा।

  • महिन्द्रा मराज़ो के फ्लोर को फ्लेट रखा गया है, इस वजह से इसकी तीसरी रो में छह फिट लंबे तीन व्यक्ति आराम से बैठ सकते हैं। यहां नी रूम को लेकर भी ज्यादा समस्या नहीं आएगी।

  • महिन्द्रा मराज़ो के केबिन में पैसेंजर कंफर्ट का काफी ध्यान रखा गया है। इसकी दूसरी रो में कैप्टेन सीटें दी गई हैं। एसी यूनिट को इस तरह से फिट किया गया है कि कार का केबिन जल्दी ठंडा हो जाता है। इस वजह से बीच और पीछे वाले पैसेंजर को यहां भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

क्यों खरीदें महिन्द्रा एक्सयूवी500?

  • महिन्द्रा एक्सयूवी500 ऊंची और दमदार लेआउट वाली एसयूवी है, यही वजह है कि ये मराज़ो एमपीवी की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली है।

  • एक्सयूवी500 की सीटिंग पोजिशन को ऊंचा रखा गया है, यही वजह है कि इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस मराज़ो के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।
  • महिन्द्रा मराज़ो को केवल डीज़ल इंजन में पेश किया गया है, जबकि एक्सयूवी500 में डीज़ल के अलावा पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रखा गया है।
  • एक्सयूवी500 में डीज़ल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। वहीं मराज़ो में 2020 तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प आएगा।

यह भी पढें :

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत