• English
  • Login / Register

भारत में हुंडई आई20 की टक्कर में सिट्रोएन उतार सकती है अपनी तीसरी कार

प्रकाशित: मई 03, 2021 06:37 pm । सोनू

  • 718 Views
  • Write a कमेंट

Citroen’s Third Product For India Likely To Be A Hyundai i20-rival

  • इसे 2022 में लॉन्च किया जाएगा।
  • इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ अप्रैल 2021 में भारत के कार बाजार में एंट्री की थी। कंपनी दूसरी कार के रूप में यहां एक सब-4 मीटर एसयूवी उतारेगी। अब कंपनी से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि सिट्रॉइन की भारत में तीसरी कार एक हैचबैक होगी।

Citroen’s Third Product For India Likely To Be A Hyundai i20-rival

ये अनुमान तो पहले से ही लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए एसयूवी के बाद हैचबैक कार भी उतारेगी। कंपनी का यह कदम कम बजट में गाड़ी चाहने वाले ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकता है। सिट्रोएन की हैचबैक कार को सी-क्यूब्ड प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह कंर्फटेबल होने के साथ-साथ प्रीमियम भी होगी।

Citroen’s Third Product For India Likely To Be A Hyundai i20-rival

इस अपकमिंग कार के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी तो अभी तक नहीं मिली है। हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी इसमें अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी कार वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। सिट्रोएन की इस हैचबैक कार में डीजल इंजन मिलने की संभावनाएं कम हैं।

Citroen’s Third Product For India Likely To Be A Hyundai i20-rival

भारत में यह कंपनी की रग्ड और प्रीमियम हैचबैक कार हो सकती है। इसे यहां 2022 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका कंपेरिजन हुंडई आई20, होंडा जैज़, टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा से हो सकता है।

यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर पढ़ें इससे जुड़ी ये पांच बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience