• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: जुलाई 27, 2022 10:15 am । सोनूसिट्रोएन सी3

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5.71 लाख से 8.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

Citroen C3 customer delivery

  • यह प्रीमियम हैचबैक कार दो वेरिएंट लाइव और फील में उपलब्ध है।
  • इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है।
  • सी3 में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

सिट्रोएन सी3 को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने अपनी इस एंट्री लेवल कार की डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर दी है।

C3 customer delivery

सी3 एक स्टाइलिश सब-4 मीटर प्रीमियम हैचबैक है जिसका डिजाइन एसयूवी कार से इंस्पायर्ड है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 82पीएस की पावर देता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका टर्बो इंजन 110पीएस की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

सी3 कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कंफर्ट के लिए इसमें मैनुअल एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें, कीलेस एंट्री, फ्रंट यूएसबी चार्जर और दो रियर फास्ट चार्ज पोर्ट दिए गए हैं।

C3 Interior

सी3 दो वेरिएंट्सः लाइव और फील में उपलब्ध है। टर्बो इंजन का ऑप्शन इसके केवल फील वेरिएंट में दिया गया है। सिट्रोएन इस कार के साथ कुछ कस्टमाइजेशन पैक भी दे रही है।

भारत में सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5.71 लाख से 8.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। प्राइस और फीचर्स के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मारुति वैगनआर और टाटा टियागो से है। यह निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience