सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग सितंबर से होगी शुरू, अक्टूबर तक सामने आ सकती है कीमत
- 5 और 7 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा इसे
- सी3 हैचबैक वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें
- केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ही मिलेगा ऑप्शन
- 10 इंच टचस्क्रीन और 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे मिलेंगे फीचर्स
- 9 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है कीमत
अप्रैल 2023 में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के इंडियन वर्जन से पर्दा उठाया गया था और तब कंपनी ने इसके केवल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकरी दी थी। अब सिट्रोएन ने इसकी बुकिंग, लॉन्च और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी भी दे दी है। सितंबर 2023 से कस्टमर्स इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को बुक करा सकेंगे, जबकि अक्टूबर में इसकी कीमत की संभावित घोषणा के बाद इस कार की डिलीवरी कस्टमर्स को दी जानी शुरू होगी।
फीचर लिस्ट
अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की तुलना में सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की फीचर लिस्ट कुछ खास नहीं है और इसमें केवल बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। इनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसेे फीचर्स शामिल हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इस कार में ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, और छह एयरबैग जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स नहीं मिलेंगे जो दूसरी कारों में मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 को भारत में एक साल हुआ पूरा, जानिए इस कार को अब तक क्या कुछ मिले अपडेट
पावरट्रेन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि बाद में इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
संभावित कीमत और मुकाबला
चूंकि सी3 एयरक्रॉस एक फीचर लोडेड कार साबित नहीं होगी, ऐसे में इसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।
ये भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड कीमत