Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास

प्रकाशित: अप्रैल 17, 2023 05:40 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

अगर नई इनोवा हाईक्रॉस को आप अपने मन-मुताबिक डिजाइन करना चाहते हैं तो इन पर्सनलाइज्ड एसेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं

टोयोटा ने तीसरी जनरेशन इनोवा को भारत 2022 के आखिर में इनोवा हाईक्रॉस नाम से लॉन्च किया था। यह छह वेरिएंट्स - जी, जीएक्स, वीएक्स, वीएक्स (ओ), जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इनोवा हाईक्रॉस के डिजाइन में एमपीवी और एसयूवी दोनों का मिला-जुला लुक दिखाई देता है। अगर आप इस कार को ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो इन एसेसरीज को अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैंः

एक्सटीरियर एसेसरीज

इंटीरियर एसेसरीज

हूड “इनोवा” बैजिंग (क्रोम/सिल्वर)

फ्लोर मैट

क्रोम/सिल्वर ग्रिल गार्निश

3डी फ्लोर मैट

फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

बूट मैट

बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर

लगेज ट्रे

फ्रंट फेंडर गार्निश

सीट कवर

ओआरवीएम गार्निश

विंडो सनशेड

रूफ गार्निश

कार कुशन

डोर वाइजर

सीटबेल्ट कवर

डोर ऐज प्रोटेक्टर

एयर प्यूरीफायर

क्रोम डोर गार्निश

मडफ्लैप

क्रोम डोर हैंडल

व्हील आर्क मोल्डिंग

क्रोम विंडो बेल्टलाइन

क्रोम इनसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग

क्रोम टेलगेट गार्निश

क्रोम एग्जॉस्ट टिप

रियर बंपर एक्सटेंडर

क्रोम रियर रिफ्लेक्टर गार्निश

कार कवर

इन सब के अलावा इनोवा हाईक्रॉस के साथ टोयोटा कुछ कंफर्ट फीचर की भी पेशकश कर रही है जो निम्न हैंः

  • पडल लैंप्स

  • लैगरूम लैंप
  • वायरलेस फोन चार्जर

  • टीपीएमएस
  • फॉग लैंप्स

  • फ्रंट विंडशिल्ड पर वीडियो कैमरा (डैशकैम)

इनोवा हाईक्रॉस इंजन

टोयोटा ने इसे केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया है। इसके हाइब्रिड वर्जन में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 186पीएस और 206एनएम है। वहीं इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है जो 174पीएस की पावर और 205एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके हाइब्रिड वर्जन में ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जबकि नॉन-हाइब्रिड मॉडल में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है। नई इनोवा फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी कार है।

यह भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स के ‘हैप्पी मील’ के साथ मिलेगा टोयोटा हाइलक्स का स्केल मॉडल!

कंपेरिजन

इनोवा हाईक्रॉस किया कैरेंस के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है, वहीं किया कार्निवल के मुकाबले एक सस्ता विकल्प है। इनोवा हाईक्रॉस के साथ पुरानी जनरेशन इनोवा क्रिस्टा भी बिक्री के लिए उपलब्ध है जो केवल डीजल-मैनुअल पावरट्रेन में मिलती है।

यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 470 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत