• English
    • Login / Register

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास

    प्रकाशित: अप्रैल 17, 2023 05:40 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

    • 470 Views
    • Write a कमेंट

    अगर नई इनोवा हाईक्रॉस को आप अपने मन-मुताबिक डिजाइन करना चाहते हैं तो इन पर्सनलाइज्ड एसेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं

    Toyota Innova Hycross accessorised

    टोयोटा ने तीसरी जनरेशन इनोवा को भारत 2022 के आखिर में इनोवा हाईक्रॉस नाम से लॉन्च किया था। यह छह वेरिएंट्स - जी, जीएक्स, वीएक्स, वीएक्स (ओ), जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इनोवा हाईक्रॉस के डिजाइन में एमपीवी और एसयूवी दोनों का मिला-जुला लुक दिखाई देता है। अगर आप इस कार को ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो इन एसेसरीज को अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैंः

    Toyota Innova Hycross exterior accessories
    Toyota Innova Hycross interior accessories

    एक्सटीरियर एसेसरीज

    इंटीरियर एसेसरीज

    हूड “इनोवा” बैजिंग (क्रोम/सिल्वर)

    फ्लोर मैट

    क्रोम/सिल्वर ग्रिल गार्निश

    3डी फ्लोर मैट

    फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

    बूट मैट

    बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर

    लगेज ट्रे

    फ्रंट फेंडर गार्निश

    सीट कवर

    ओआरवीएम गार्निश

    विंडो सनशेड

    रूफ गार्निश

    कार कुशन

    डोर वाइजर

    सीटबेल्ट कवर

    डोर ऐज प्रोटेक्टर

    एयर प्यूरीफायर

    क्रोम डोर गार्निश

     

    मडफ्लैप

     

    क्रोम डोर हैंडल

     

    व्हील आर्क मोल्डिंग

     

    क्रोम विंडो बेल्टलाइन

     

    क्रोम इनसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग

     

    क्रोम टेलगेट गार्निश

     

    क्रोम एग्जॉस्ट टिप

     

    रियर बंपर एक्सटेंडर

     

    क्रोम रियर रिफ्लेक्टर गार्निश

     

    कार कवर

     

    इन सब के अलावा इनोवा हाईक्रॉस के साथ टोयोटा कुछ कंफर्ट फीचर की भी पेशकश कर रही है जो निम्न हैंः

    • पडल लैंप्स

    Toyota Innova Hycross puddle lamp
    Toyota Innova Hycross legroom lamp

    • लैगरूम लैंप
    • वायरलेस फोन चार्जर

    Toyota Innova Hycross wireless phone charger
    Toyota Innova Hycross TPMS

    • टीपीएमएस
    • फॉग लैंप्स

    Toyota Innova Hycross fog lamps
    Toyota Innova Hycross dashcam

    • फ्रंट विंडशिल्ड पर वीडियो कैमरा (डैशकैम)

    इनोवा हाईक्रॉस इंजन

    टोयोटा ने इसे केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया है। इसके हाइब्रिड वर्जन में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 186पीएस और 206एनएम है। वहीं इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है जो 174पीएस की पावर और 205एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके हाइब्रिड वर्जन में ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जबकि नॉन-हाइब्रिड मॉडल में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है। नई इनोवा फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी कार है।

    यह भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स के ‘हैप्पी मील’ के साथ मिलेगा टोयोटा हाइलक्स का स्केल मॉडल!

    Toyota Innova Hycross rear accessorised

    कंपेरिजन

    इनोवा हाईक्रॉस किया कैरेंस के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है, वहीं किया कार्निवल के मुकाबले एक सस्ता विकल्प है। इनोवा हाईक्रॉस के साथ पुरानी जनरेशन इनोवा क्रिस्टा भी बिक्री के लिए उपलब्ध है जो केवल डीजल-मैनुअल पावरट्रेन में मिलती है।

    यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience