मैक डॉनल्ड्स के ‘हैप्पी मील’ के साथ मिलेगा टोयोटा हाइलक्स का स्केल मॉडल!
प्रकाशित: अप्रैल 17, 2023 04:47 pm । rohit । टोयोटा हाइलक्स
- 316 Views
- Write a कमेंट
प्रमोशनल वीडियो में कंपनी ने पिकअप की सभी क्षमताओं को बच्चों की असीमित कल्पना के साथ खूबसूरती से जोड़कर दिखाया है
- हाइलक्स टोयोटा का दुनियाभर में प्रसिद्ध पिकअप है जिसे पर्सनल व्हीकल और ऑफ रोडिंग सभी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है
- टोयोटा जापान ने वीडियो शेयर कर इस पिकअप की हर तरह के रास्तों से निपटने की क्षमता को दिखाया है।
- टोयोटा का यह लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- हाइलक्स के भारतीय मॉडल में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन, 4x4 सेटअप के साथ दिया गया है।
टोयोटा ने हाइलक्स के साथ भारत के पिकअप सेगमेंट में एंट्री की है। इसे फॉर्च्यूनर के बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किचेक्टर पर तैयार किया गया है। यह हर तरह की ऑफ रोडिंग में सक्षम है और इसका हम टेस्ट भी कर चुके हैं। अब इसके बारे में दिलचस्प खबर ये आई है कि टोयोटा ने जापान में मैकडॉनल्ड्स के साथ पार्टनरशिप की है, जहां पर बच्चों को ‘हैप्पी मील’ के साथ हाइलक्स का छोटा स्केल मॉडल दिया जाएगा। इस कैंपेन का टोयोटा जापान ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बच्चों की कल्पनाओं के साथ-साथ हाइलाइक्स की क्षमताओं को दिखाया गया है।
टोयोटा के वीडियो में क्या दिखा?
टोयोटा जापान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दो बच्चे खाना खाते हुए हाइलक्स के स्केल मॉडल के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं। यह टॉय व्हीकल ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर (अलॉय व्हील भी ब्लैक) में है जिस पर रेड और येलो ग्राफिक्स दिए गए हैं और साइड व हूड पर एमसीडी की ब्रांडिंग दी गई है।
वीडियो में हालइक्स को टेबल के ऊपर से गुजरते हुए दिखाया गया है जिसके बाद यह शहर की सड़कों से होते हुए निकलती है जो जल्द ही ग्रामीण इलाकों में बदल जाती है और फिर पिकअप को एक लकड़ी के पुल को पार करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद हाइलक्स डेजर्ट और बाद में बर्फीले एरिया में जाती है। बाद में पिकअप को स्पेस में जाते हुए भी दिखाया जाता है और एक गोल्फ बोल की शेप वाले चंद्रमा पर मैकडॉनल्ड्स से हाइलक्स की लोडिंग बे पर खाना रखा जाता है। ये सभी दृश्य हाइलक्स के हर तरह के रास्तों से निपटने, उसकी ड्यूरेबिलिटी और बेहतर पेलोड कैपेसिटी का संकेत दे रहे हैं।
इंजन
टोयोटा हाइलक्स के भारतीय वर्जन में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 204पीएस की पावर और 500एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टोयोटा ने इसमें दो ड्राइव मोडः पावर और ईको दिए हैं। इसमें 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। टोयोटा हाइलक्स अपने पावरफुल इंजन, बेहतर सस्पेंशन सेटअप और रग्ड चेसिस के चलते हर तरह के रास्तों पर से आसानी से निकल सकती है।
कीमत
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पिकअप आमतौर पर कामगारों की पहली पसंद होते हैं, वहीं भारत में यह प्रीमियम व्हीकल कैटेगरी में आते हैं। यहां टोयोटा हाइलक्स दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है। इसकी कीमत 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। भारत में इसका सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है, वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी फुल साइज 4x4 एसयूवी कारों से भी है।
यह भी देखेंः टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस