Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 टाटा नेक्सन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे कलर और इंजन ऑप्शन, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 05, 2023 12:49 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन

नेक्सन फेसलिफ्ट चार नए वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलैस में आएगी

  • फेसलिफ्ट नेक्सन एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
  • इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
  • इसके टॉप से नीचे वाले क्रिएटिव वेरिएंट में सभी पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
  • नई नेक्सन कार में ड्यूल टोन शेड के साथ छह कलर की चॉइस दी गई है।
  • भारत में फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में शोकेस हो चुकी है। यहां इस गाड़ी को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस एसयूवी कार की कीमत को छोड़कर बाकी सभी जानकारियां साझा कर चुकी है। यह गाड़ी नई स्टाइलिंग के साथ आएगी, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। नेक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे जो इस प्रकार हैं:

इंजन

1.2- लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर

120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

5-एमटी, 6-एमटी, 6-एएमटी, 7-डीसीटी

6-एमटी, 6-एएमटी

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलैस में आएगी। यहां देखें इसके वेरिएंट-वाइज़ पावरट्रेन ऑप्शंस:

स्मार्ट

प्योर

क्रिएटिव

फियरलैस

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 5एमटी ☑️

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 6एमटी

☑️

☑️

☑️

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 6एएमटी

☑️

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 7डीसीटी

☑️

☑️

1.5-लीटर डीजल 6एमटी

☑️

☑️

☑️

1.5-लीटर डीजल 6एएमटी

☑️

☑️

  • नई नेक्सन के बेस स्मार्ट वेरिएंट में केवल पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
  • इसके बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट के साथ अभी भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया है, लेकिन इस वेरिएंट से इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन जरूर मिलने लगेगा।
  • नेक्सन फेसलिफ्ट का क्रिएटिव वेरिएंट सबसे अच्छा वेरिएंट है क्योंकि इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • इसके टॉप वेरिएंट में पेट्रोल-एएमटी का ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें पेट्रोल इंजन के साथ बाकी दूसरे ट्रांसमिशन ऑप्शंस जरूर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन में मिलेंगे यह 10 नए फीचर, डालिए एक नजर

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट छह कलर ऑप्शंस में आएगी जो इस प्रकार होंगे:

  • फियरलैस पर्पल
  • क्रिएटिव ओशियन
  • प्योर ग्रे
  • फ्लेम रेड
  • डेटोना ग्रे
  • प्रिस्टाइन व्हाइट

नेक्सन फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट के साथ मिलेंगे कौनसे कलर ऑप्शंस, इस पर डालते हैं एक नज़र:

वेरिएंट

स्मार्ट

प्योर

क्रिएटिव

फियरलैस

प्रिस्टाइन व्हाइट

✔️

✔️

✔️

✔️, ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल-टोन

डेटोना ग्रे

✔️

✔️

✔️, व्हाइट रूफ के साथ ड्यूल-टोन

✔️, ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल-टोन

फ्लेम रेड

✔️

✔️

✔️, व्हाइट रूफ के साथ ड्यूल-टोन

✔️, ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल-टोन

प्योर ग्रे

✔️

क्रिएटिव ओशियन

✔️

फियरलैस पर्पल

✔️, ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल-टोन

नेक्सन फेसलिफ्ट के तीन कलर में वेरिएंट नेम भी जुड़े हुए हैं जो इसके एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस हैं जो सिर्फ उसी वेरिएंट में मिलेंगे, जबकि बाकी तीन शेड पूरे लाइनअप के साथ मिलेंगे। टाटा अपनी नई नेक्सन कार के क्रिएटिव वेरिएंट्स के साथ ड्यूल-टोन व्हाइट रूफ दे रही है, जबकि टॉप फियरलैस वेरिएंट के साथ ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ दी जा रही है।

भारत में नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 394 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत