Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन इमेज गैलरी: क्या कुछ दिया गया है इसमें खास,जानिए इन 10 तस्वीरों के जरिए

प्रकाशित: जून 06, 2024 06:34 pm । भानुएमजी ग्लॉस्टर

एमजी ग्लोस्टर के हाल ही में दो नए स्पेशल: स्टॉर्म एडिशंस: डेजर्ट स्टॉर्म और स्नो स्टॉर्म लॉन्च हुए हैं जिनमें इंटीरियर और एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए है जिससे इन्हें ज्यादा रग्ड लुक मिला है। ये स्पेशल एडिशंस डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं और हमारे पास स्नोस्टॉर्म एडिशंस की तस्वीरें भी आ गई है। तो इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए इसमे क्या कुछ दिया गया है खास:

एक्सटीरियर

स्नोस्टॉर्म एडिशन में पहली चीज जो आप नोटिस करेंगे वो है नया 'पर्ल व्हाइट' शेड। इसके फ्रंट में नई तरह की ग्रिल,ब्लैक बंपर और बंपर के नीचे रेड इंसर्ट दिए गए हैं।

इसमें स्मोक्ड एलईडी हेडलाइट्स भी दी गई है जिसमें स्पोर्ट रेड एसेंट्स दिए गए हैं।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके डोर हैंडल्स को कॉन्ट्रॉस्टिंग ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है।

इसमें ग्लॉसी ब्लैक कलर के ओआरवीएम्स के साथ ग्लॉसी रेड इंसर्ट दिए गए हैं और साथ ही इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'स्नॉस्टॉर्म' की बैजिंग भी दी गई है। विंडो बेल्टलाइन और रूफ रेल्स को भी ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है जिससे इस एसयूवी को फ्लोटिंग रूफ जैसा इफेक्ट मिल रहा है।

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां ज्यादा कुछ अलग नहीं है। यहां टेल लाइट्स और बैजिंग के बीच एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। मगर यहां बंपर पर रेड एसेंट्स,ब्लैक कलर की 'ग्लॉस्टर' की बैजिंग, और क्वाड एग्जॉस्ट टिप दी गई है।

इंटीरियर

स्नोस्टॉर्म एडिशन के केबिन में ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जिसके साथ ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक सेंटर कंसोल भी मौजूद है। हालांकि यहां आपको कोई रेड एसेंट्स नजर नहीं ​आएंगे मगर केबिन में सेंटर कंसोल,सेंट्रल एसी वेंट्स और स्टीयरिंग व्हील पर ब्रश्ड सिल्वर एसेंट्स नजर आ जाएंगे।

इसमें कॉन्ट्रास्ट व्हाइट स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदरेट फिनिशिंग वाली फ्रंट सीट्स दी गई है। इसकी ड्राइवर सीट पर वेंटिलेशन,हीटिंग,मसाज और मेमोरी फंक्शन दिए गए हैं मगर इस स्पेशल एडिशन में कोई अतिरिक्त फीचर नहीं दिए गए हैं।

एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एमजी ने स्नोस्टॉर्म एडिशन केवल 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही पेश किया है ऐसे में इस वर्जन में सेकंड रो पर बेंच सीट दी गई है।

कीमत



एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों ड्राइव सेटअप्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनके साथ केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ही विकल्प दिया गया है और इसकी कीमत 41.05 लाख रुपये से लेकर 43.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस स्पेशल एडिशन का सीधे तौर पर तो किसी से मुकाबला नहीं है मगर इस फुल साइज एसयूवी का वैसे मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,स्कोडा कोडिएक और जीप मेरेडियन से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 401 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी ग्लॉस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत