• English
    • Login / Register

    मारुति जिम्नी थंडर एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    प्रकाशित: दिसंबर 06, 2023 05:35 pm । भानुमारुति जिम्नी

    • 425 Views
    • Write a कमेंट

    Jimny Thuder edition

    मारुति जिम्नी का हाल ही में थंडर एडिशन नाम से नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। इस एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर एससेरी किट शामिल है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस एसेसरीज किट की कीमत 25,000 रुपये है और एक सीमित समय के लिए ये किट फ्री दी जा रही है। ये थंडर एडिशन जिम्नी के जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

    जिम्नी थंडर एडिशन डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुका है और इसके साथ क्या कुछ दिया जा रहा है खास, ये आप जानेंगे आगे:

    Jimny Thuder edition front

    जिम्नी के थंडर एडिशन में फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट पर स्टाइलिश गार्निश दी गई है, इसके बोनट पर स्पेशल माउंटेन डेकेल्स के साथ फ्रंट पर सिल्वर फिनिशिंग वाले एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।

    Jimny Thuder edition  side

    इस किट में फ्रंट फेंडर पर सिल्वर फिनिश्ड गार्निश भी की गई है।

    यह भी पढ़ें: मारुति कार डिस्काउंट ऑफरः दिसंबर 2023 में इग्निस, बलेनो, सियाज, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी पर पाएं 2.21 लाख रुपये रुपये तक की छूट

    जिम्नी थंडर एडिशन के साइड में डोर वाइजर, ओआरवीएम पर सिल्वर गार्निश और ​'जिम्नी' इंस्क्रिप्शन के साथ एडिशनल डोर क्लैडिंग और माउंटेन डेकेल्स भी​ दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट अल्फा में 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन किट में रूफ बार्स भी शामिल है।

    यदि आप इसका जेटा वेरिएंट चुनते हैं तो आपको उसमें 15 इंच के स्टील व्हील्स मिलेंगे। 

    यह भी देखें: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर और पांच सालों तक दी जानी चाहिए फेम सब्सिडीः फिक्की

    Jimny Thuder edition

    कस्टमर्स को माउंटेड ग्राफिक्स को छोड़कर कई तरह​ के बॉडी डेकेल्स चुनने का ऑप्शन भी इसमें दिया गया है। जिम्नी का ये ​थंडर एडिशन नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, और जिम्नी के सिग्नेचर कलर काइनेटिक येलो में उपलब्ध है। 


    Jimny Thuder edition rear
    Jimny Thuder edition rear

    बैक पोर्शन की बात करें तो थंडर एडिशन में टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील्स पर गार्निश और रियर फेंडर पर सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं। 

    Jimny Thuder edition door panel

    इंटीरियर की बात करें तो मारुति ने इस थंडर एडिशन में अलग तरह की ब्लैक ब्राउन अपहोल्स्ट्री दी है। इसके डोर पैनल्स और फ्रंट पैसेंजर साइड ग्रैब रेल में टैन इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके डोर हैंडल्स और डोर पैनल के लोअर पार्ट पर डेकेल्स दिए गए हैं। 

    जिम्नी थंडर एडिशन की फीचर लिस्ट इसके रेगुलर मॉडल जैसी ही है जिसमें टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    पावरट्रेन ऑप्शन

    मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/134 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दी गई है।

    थंडर एडिशन के पेश होने से एक सीमित समय के लिए जिम्नी एसयूवी की कीमत में 2 लाख रुपये तक की कमी आ गई है। मौजूदा समय में जिम्नी कार की कीमत 10.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार जैसी कारों से है। 

    यह भी देखें: मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience