• English
  • Login / Register

किया सोनेट एचटीई (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024 11:48 am । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 210 Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet HTE (O)

हाल ही में किया मोटर्स ने सोनेट एसयूवी के दो नए ऑप्शनल वेरिएंट्स एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) पेश किए हैं। एचटीई (ओ) वेरिएंट बेस मॉडल एचटीई पर बेस्ड है, लेकिन इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सनरूफ और सनग्लास होल्डर शामिल है। किया सोनेट एचटीई (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे आगे:

डिजाइन

Kia Sonet HTE (O)

चूंकि यह इसके एंट्री-लेवल एचटीई वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें ग्रिल पर पियानो ब्लैक फिनिश का अभाव है। हालांकि, फ्रंट पर इसमें बेसिक हैलोजन हेडलाइटें जरूर दी गई है। इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) की भी कमी है जो कि इसके टॉप वेरिएंट्स के साथ मिलती है। आगे के बंपर पर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार को दमदार लुक देती नज़र आ रही है।

Kia Sonet HTE (O)

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल्स और प्लास्टिक कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Kia Sonet HTE (O)

पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड हैलोजन टेललैंप्स दिए गए हैं, लेकिन इसके सेंटर पार्ट पर इल्युमिनेट टच नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: किया सोनेट एसयूवी के नए वेरिएंट एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) हुए लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू

केबिन

सोनेट कार के एचटीई (ओ) वेरिएंट में ऑल-ब्लैक केबिन के साथ फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। केबिन के अंदर इसमें एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल के निचले हिस्से पर सिल्वर इंसर्ट दिए गए हैं जो इसके ऑल-ब्लैक केबिन को कॉन्ट्रास्ट देते नज़र आ रहे हैं। एचटीई (ओ) वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है, जो इसमें एचटीके वेरिएंट से मिलता है। यदि आप इस गाड़ी में म्यूज़िक सिस्टम इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे।

फीचर

चूंकि यह इसके एंट्री-लेवल एचटीई वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें ज्यादा दमदार फीचर्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि, इसमें सनरूफ और सनग्लास होल्डर जरूर दिया गया है जो इसके केबिन को आकर्षक बनाता है। इन दो नए फीचर के अलावा इसमें मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, रियर एसी वेंट और रियर पैसेंजर के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग आउटलेट जैसे काम के फीचर दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

सोनेट कार के नए एचटीई (ओ) वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। सोनेट टॉप मॉडल में ज्यादा पावरफुल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।

कीमत व मुकाबला

Kia Sonet HTE (O)

भारत में किया सोनेट एचटीई (ओ) पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये है, जबकि सोनेट एचटीई (ओ) डीजल वेरिएंट की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience