किया सोनेट एसयूवी के नए वेरिएंट एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) हुए लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2024 07:36 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 407 Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet new variants launched

  • सोनेट कार के नए वेरिएंट्स एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) इसके क्रमशः एचटीई और एचटीके वेरिएंट पर बेस्ड है।

  • किया सोनेट एचटीई (ओ) वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है।

  • सोनेट एचटीके (ओ) वेरिएंट की प्राइस 9.25 लाख रुपये से शुरू होकर 10.85 लाख रुपये तक जाती है।

  • इन दोनों नए वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिसके साथ केवल मैनुअल शिफ्टर की चॉइस मिलती है।

  • सोनेट एचटीई (ओ) वेरिएंट में सनरूफ और सनग्लास होल्डर दिया गया है।

  • किया सोनेट एचटीके (ओ) वेरिएंट में सनरूफ, ऑटो एसी, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

किया सोनेट एसयूवी में दो नए लोअर वेरिएंट्स एचटीई (ओ) एचटीके (ओ) शामिल किए गए हैं जो इसके क्रमशः एचटीई और एचटीके वेरिएंट पर बेस्ड हैं। इन दोनों नए (ओ) वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

वेरिएंट वाइज प्राइस

नए वेरिएंट 

वेरिएंट जिस पर बेस्ड है 

अंतर 

पेट्रोल 

एचटीई (ओ) - 8.19 लाख रुपये 

एचटीई - 7.99 लाख रुपये 

+ 20,000 रुपये

एचटीके (ओ) - 9.25 लाख रुपये 

एचटीके - 8.89 लाख रुपये 

+ 36,000 रुपये

डीजल 

एचटीई (ओ) - 10 लाख रुपये 

एचटीई - 9.80 लाख रुपये 

+ 20,000 रुपये 

एचटीके (ओ) - 10.85 लाख रुपये 

एचटीके - 10.50 लाख रुपये 

+ 35,000  रुपये 

जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं, सोनेट के नए (ओ) वेरिएंट की कीमतें एचटीई और एचटीके के मुकाबले 36,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

नए वेरिएंट व फीचर

एचटीई और एचटीके वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा प्राइस पर सोनेट के इन नए (ओ) वेरिएंट्स में कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए हैं। यहां देखें सोनेट के नए वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल:

2024 Kia Sonet sunroof

  • एचटीई (ओ) : सनरूफ और सनग्लास होल्डर

2024 Kia Sonet auto AC

  • एचटीके (ओ) : सनरूफ, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, ऑटो एसी और रियर डिफॉगर  

सोनेट के बेस वेरिएंट एचटीई में मैनुअल एडजस्टेबल ओआरवीएम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं, जबकि इसके एचटीके वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलैस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑल फोर पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल  (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सोनेट एचटीके वेरिएंट में फ्रंट पार्किंग सेंसर फीचर भी दिया गया है।

इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन

सोनेट के नए वेरिएंट एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) में दिए गए इंजन ऑप्शंस कुछ इस प्रकार हैं:

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

83 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

115 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

6-स्पीड एमटी 

इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के टॉप डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। किया सोनेट एसयूवी के टॉप वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) भी दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

मुकाबला

2024 Kia Sonet rear

किया सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट से है। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स से भी है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग टोयोटा टेजर और स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से भी रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience