महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5: तस्वीरों के जरिए जानिए इस वेरिएंट में क्या मिलता है खास
थार रॉक्स एमएक्स5 वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील और सिंगल-पैन सनरूफ के साथ कई सारे फीचर दिए गए हैं
हाल ही में महिंद्रा थार रॉक्स भारत में लॉन्च हुई है और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। हालांकि थार रॉक्स 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। यह 5 डोर एसयूवी कार 6 वेरिएंट्सः एमएक्स1, एमएक्स3, एएक्स3एल, एमएक्स5, एएक्स5एल, और एएक्स7एल में उपलब्ध है। अगर आप इसका एमएक्स5 वेरिएंट लेने की सोच रहे हैं तो यहां तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है।
आगे का डिजाइन
महिंद्रा ने बेस मॉडल तक में एलईडी हेडलाइट दी गई है और यही एमएक्स5 में भी दी गई है। नए अपडेट के तौर पर इस वेरिएंट में सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर के बीच में सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया है और इस पर फ्रंट पार्किंग सेंसर भी इंटीग्रेट किया गया है।
साइड प्रोफाइल
थार रॉक्स एमएक्स5 वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि लोअर मॉडल में स्टील व्हील मिलते हैं। इसमें सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल और चारों तरफ लोअर पोर्शन पर प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स3एल फोटो गैलरीः मिड वेरिएंट में क्या मिलता है खास, जानिए यहां
पीछे का डिजाइन
इसमें पीछे की तरफ डोर पर स्पेयर व्हील फिट किया गया है जो रेगुलर थार में भी मिलता है। इसमें ब्लैक और ग्रे स्पेयर व्हील कवर पर रियर पार्किंग कैमरा फिट किया गया है। इसके अलावा एलईडी टेल लाइट, रियर डिफॉगर, और रियर विंडशिल्ड वाइपर व वाशर भी दिया गया है। आगे वाले बंपर की तरह पीछे वाले बंपर पर भी सिल्वर फिनिश दी गई है, और यहां पर पार्किंग सेंसर भी लगाया गया है।
केबिन, फीचर और सेफ्टी
थार रॉक्स एमएक्स5 वेरिएंट में ब्लैक और बैज ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम के साथ सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
डैशबोर्ड पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायर्ड एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसके स्टीयरिंग व्हील पर लेदर रैपिंग दी गई है और क्रूज कंट्रोल व ऑडियो सिस्टम के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, और आगे 12वॉट पावर आउटलेट सॉकेट भी मिलता है।
एमएक्स5 वेरिएंट में पीछे की तरफ महिंद्रा ने 15वॉट टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, दो कपहोल्डर के साथ फोल्डेबल सेंटर आर्मरेस्ट, और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया है।
इसके अलावा इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, और फुटवेल लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए एमएक्स5 वेरिएंट में 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और हिल होल्ड व हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑल व्हील डिस्क ब्रेक (केवल पेट्रोल एटी और डीजल 4x4 वेरिएंट), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी दिया गया है।
इंजन और ट्रांसमिशन
एमएक्स5 वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
177 पीएस |
152 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
330 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइव टाइप |
रियर-व्हील-ड्राइव |
4-व्हील-ड्राइव/रियर-व्हील-ड्राइव |
एमएक्स5 वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इस वेरिएंट में 4-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी रखा गया है, लेकिन ये केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 की कीमत 16.49 लाख रुपये से 18.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। 5 डोर महिंद्रा थार की टक्कर फोर्स गुरखा 5 डोर से है। यह मारुति जिम्नी से ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर भी उपलब्ध है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस