• English
  • Login / Register

20 लाख रूपए में उपलब्ध हैं सनरूफ वाली ये छह कारें...

प्रकाशित: मार्च 29, 2018 11:44 am । khan mohd.महिंद्रा एक्सयूवी500

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Cars With Sunroof In India Under 20 Lakh – Honda City To Mahindra XUV500

भारत के कार बाजार में सनरूफ को प्रीमियम फीचर माना जाता है। ये कार केे केबिन को सहज और हवादार बना देता है। यही वजह है कि युवा ग्राहकों को यह फीचर सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। यहां हम लाए हैं 20 लाख रूपए में आने वाली उन छह कारों की जानकारी, जिन में सनरूफ का विकल्प रखा गया है...

टाटा नैनो

  • कीमत: 2.28 लाख रूपए से 3.23 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • सनरूफ की कीमत: 6500 रूपए

Tata Nano

अगर आपको सनरूफ वाली सबसे अफोर्डेबल कार लेनी हो तो सबसे पहले टाटा नैनो का नाम आएगा। यह टाटा मोटर्स की एंट्री-लेवल कार है, इसकी एक्सेसरीज किट में सनरूफ का विकल्प रखा गया है। इसके टॉप वेरिएंट में कई अच्छे-खासे फीचर दिए गए हैं, इस लिस्ट में एसी, 4-स्पीकर्स वाला ब्लूटूथ-इनेबल म्यूजिक सिस्टम और की-लैस एंट्री जैसे काम के फीचर शामिल हैं। इस में डिजिटल ड्राइवर इंफो सिस्टम भी लगा है, जो तय दूरी, माइलेज, फ्यूल खपत और गियरशिफ्ट इंडिकेटर्स की जानकारी देता है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी

  • कीमत: 7.78 लाख रूपए से 10.0 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Honda WRV

सेगमेंट में यह इकलौती कार है जिस में सनरूफ दिया गया है। होंडा डब्ल्यूआर-वी को जैज़ पर तैयार किया गया है, इसके टॉप वेरिएंट वीएक्स में सनरूफ दिया गया है। डब्ल्यूआर-वी को मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था, अब तक कंपनी इसकी 50,000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। कंपनी के अनुसार डब्ल्यूआर-वी की कुल बिक्री में 80 फीसदी हिस्सा टॉप वेरिएंट का है। इस में ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड दिए गए हैं। डब्ल्यूआर-वी में मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड वॉइस और ऑडियो कंट्रोल, 4-स्पीकर्स और दो ट्विटर्स वाला साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

हुंडई वरना

  • कीमत: 7.80 लाख रूपए से 12.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Hyundai Verna

हुंडई वरना सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल कार है जिस में सनरूफ दिया गया है। हुंडई वरना के 1.6 एसएक्स (ओ) पेट्रोल, 1.6 एसएक्स (ओ) एटी पेट्रोल, 1.6 एसएक्स (ओ) डीज़ल और 1.6 एसएक्स प्लस एटी डीज़ल में सनरूफ दिया गया है। हुंडई वरना के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए है, वहीं एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। इस में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। हाइलाइटर के तौर पर नई वरना में वेंटिलेटेड सीटें और हैंड्स-फ्री बूट दिया गया है।

होंडा सिटी

  • कीमत: 8.72 लाख रूपए से 13.82 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Honda City

यह होंडा की दूसरी कार है, जिस में सनरूफ दिया गया है। होंडा सिटी के वीएक्स पेट्रोल, वीएक्स सीवीटी पेट्रोल, जेडएक्स सीवीटी पेट्रोल, वीएक्स डीज़ल और जेडएक्स डीज़ल वेरिएंट में सनरूफ का विकल्प रखा गया है। हुंडई वरना की तरह इस में भी ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इस में ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट, की-लैस एंट्री, पावर सेंट्रल लॉकिंग, 7-स्पीड पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक) और टिल्ट-टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। डब्ल्यूआर-वी की तरह इस में भी 7.0 कैपेसिटिव स्क्रीन लगी है, जो मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

महिन्द्रा एक्सयूवी500

  • कीमत : 12.78 लाख रूपए से 18.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Mahindra XUV 500

महिन्द्रा एक्सयूवी500 के डब्ल्यू9 2डब्ल्यूडी, डब्ल्यू9 2डब्ल्यूडी एटी, डब्ल्यू10 2डब्ल्यूडी, डब्ल्यू10 2डब्ल्यूडी एटी, डब्ल्यू10 एडब्ल्यूडी और डब्ल्यू10 एडब्ल्यूडी एटी वेरिएंट में सनरूफ का विकल्प रखा गया है। सनरूफ के अलावा इस में रिवर्स कैमरा, डायनामिक असिस्ट, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्ट की, लाइट सेंसिंग हैडलैंप्स और रन-सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए बेस वेरिएंट से ड्यूल-एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ईबीडी स्टैंडर्ड दिए गए हैं। महिन्द्रा जल्द ही एक्सयूवी500 का फेसलिफ्ट अवतार लाने वाली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में नए टॉप वेरिएंट डब्ल्यू11 को भी शामिल किया जा सकता है।

हुंडई एलांट्रा

  • कीमत: 13.29 लाख रूपए से 19.34 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Hyundai Elantra

20 लाख रूपए वाली कारों की लिस्ट में हुंडई एलांट्रा सबसे महंगी है। हुंडई एलांट्रा के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) एटी में सनरूफ दिया गया है। सनरूफ के अलावा इस में 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक लंबर सपोर्ट, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हुंडई एलांट्रा में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी और इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक को स्टैंडर्ड रखा गया है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience