• English
  • Login / Register

अगस्त 2020 में इन 10 कारों की रही सबसे ज्यादा​ डिमांड

प्रकाशित: सितंबर 05, 2020 02:27 pm । भानु

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

अप्रेल 2020 में लगे लॉकडाउन से भारी मंदी का सामना करने वाले ऑटो इंडस्ट्री की स्थिती अब काफी बेहतर हो चली है। अगस्त 2020 में इस सेक्टर की सालाना ग्रोथ 20 प्रतिशत तक बढ़ी है। हालांकि कुछ कंपनियों को इस ग्रोथ का उतना लाभ नहीं मिल पाया है। मगर,पिछले महीने कई कंपनियों की सेल्स के मामले में स्थिती काफी सुधरी है। चलिए अब नजर डालते हैं अगस्त 2020 में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों पर:

रैंक

मॉडल

अगस्त 2020 सेल्स

1

मारुति स्विफ्ट

14,869

2

मारुति ऑल्टो

14,397

3

मारुति वैगन-आर

13,770

4

मारुति डिजायर

13,629

5

हुंडई क्रेटा

11,758

6

मारुति बलेनो

10,742

7

किया सेल्टोस

10,655

8

हुंडई ग्रैंड आई10

10,190

9

मारुति अर्टिगा

9,302

10

मारुति ईको

9,115

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • बिक्री के मामले में महीने दर महीने मारुति की कारों की सेल्स सबसे ज्यादा रही है। मारुति की सबसे महंगी कार अर्टिगा है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है। 
  • अगस्त 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट रही जिसकी 14900 यूनिट बिकी हैं। इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति ऑल्टो रही जिसके सेल्स का आंकड़ा स्विफ्ट से महज 500 यूनिट ही कम रहा। 
  • कुछ महीनों तक मंथली सेल्स चार्ट में टॉप पर रहने वाली ऑल्टो भले ही अगस्त के महीने में टॉप पर नहीं रही हो मगर इसकी डिमांड में कोई कमी नहीं है। अगस्त 2020 में मारुति ने इसकी 14,400 यूनिट बेची हैं। 
  • अगस्त 2020 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगन-आर रही जिसकी 13,700 यूनिट बिकी। 
  • अगस्त में मारुति की सब-4 मीटर सेडान डिजायर अकेली ऐसी कार रही जिसने 13000 यूनिट के आंकड़े को पार करते हुए चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इसे 13600 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। 

Maruti Dzire 2020 Launched At Rs 5.89 Lakh

यह भी पढ़ें:सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने खरीदें रेनो की कार और कीजिए 70,000 रुपये तक की बचत

  • हुंडई क्रेटा एकबार फिर से बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी जिसे अगस्त 2020 में कुल 11,800 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इसकी ज्यादा कीमत को देखते हुए इसे हासिल हुए बिक्री के आंकड़े काफी बेहतर है। बता दें कि हुंडई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। 
  • इसके बाद मारुति बलेनो छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही जिसे 10,742 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इसके साथ ही ये प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। 
  • सेल्टोस की पॉपुलैरिटी के चलते किया मोटर्स टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रही। अगस्त 2020 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10,600 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जो कि इसके मुकाबले में मौजूद क्रेटा से ज्यादा पीछे नही रही। 
  • जहां इस लिस्ट में काफी कारों की प्राइस 10 लाख रुपये से कम है वहीं क्रेटा और सेल्टोस की प्राइस इनसे ज्यादा है। 

These Are The 10 Best-selling Cars Of July 2020

  • मारुति स्विफ्ट के मुकाबले में मौजूद हुंडई ग्रैंड आई10 हैचबैक भी इकलौती ऐसी कार रही जिसे अगस्त 2020 में 10,000 यूनिट से ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। 

यह भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही ऑटो सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अगस्त में कारों को मिली बंपर डिमांड

  • इसके बाद मारुति की दो एमपीवी कारों को सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। जहां अगस्त 2020 में अर्टिगा की 9300 यूनिट बिकी तो वहीं मारुति ईको को 9115 यूनिट बिक्री के आंकड़े हासिल हुए। मारुति की इन दोनों कारों की सेल्स को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफोर्डेबल एमपीवी आज भी ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। 

यह भी पढ़ें: सितंबर 2020 में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience