भारत में पिछले सप्ताह लॉन्च हुईं ये टॉप-6 कारें
प्रकाशित: जुलाई 20, 2020 03:08 pm । स्तुति । होंडा सिटी 2020-2023
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑटो मैन्युफैक्चर्स ने अपने कामकाज नए तरह से करने शुरू कर दिए हैं। अगर कारों की सेल्स की बात करें तो इन दिनों मार्च से पहले की तुलना में गाड़ियों की बिक्री ठीक-ठाक बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए व्हीकल्स को लॉन्च करने से बिलकुल पीछे नहीं हट रही हैं। आज हम आपको पिछले हफ्ते लॉन्च हुई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए एक नज़र डालते हैं इस पर:-
फोर्ड इकोस्पोर्ट : फोर्ड ने पिछले सप्ताह इकोस्पोर्ट एसयूवी का अफोर्डेबल पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया। इसकी प्राइस टॉप वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपए कम रखी गई है। नई फोर्ड इकोस्पोर्ट ऑटोमैटिक को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे? इसके बारे में जानें यहां
2020 हुंडई ट्यूसॉन : हुंडई ने अपनी 5-सीटर एसयूवी ट्यूसॉन के फेसलिफ्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शोकेस किया था। अब कपंनी ने 2020 ट्यूसॉन कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती प्राइस 22.30 लाख रुपए रखी गई है। इसमें अपडेटेड एक्सटीरियर, इंटीरियर व इंजन दिया गया है। यह नए फीचर्स से भी लैस है।
होंडा सिटी : होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा चर्चित 2020 सिटी सेडान को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है। चौथी जनरेशन की सिटी की तुलना में पांचवी जनरेशन की सिटी की प्राइस ज्यादा रखी गई है। बता दें कि 2020 होंडा सिटी के साथ-साथ चौथी जनरेशन की सिटी की बिक्री भी जारी रहेगी। यहां देखें आपको नई सिटी को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे।
स्कोडा रैपिड राइडर प्लस : स्कोडा ने रैपिड राइडर की ज्यादा डिमांड के चलते इस कार की बुकिंग लेनी बंद कर दी है। साथ ही कंपनी ने नई रैपिड राइडर प्लस को भी लॉन्च कर दिया है। बेस वेरिएंट के मुकाबले इसकी प्राइस 50,000 रुपए ज्यादा रखी गई है। यह ज्यादा कीमत में क्या-क्या ऑफर करती है? इसके बारे में जानें यहां।
एमजी हेक्टर प्लस : एमजी ने 6-सीटर एसयूवी हेक्टर प्लस को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती प्राइस 13.49 लाख रुपए रखी गई है। जल्द इसकी 50,000 रुपए तक कीमत बढ़ने वाली है। यहां देखें इसकी पूरी प्राइस लिस्ट और कीमत बढ़ने की तारीख।
ऑडी आरएस7 स्पोर्ट्सबैक : ऑडी ने अपनी कूपे कार आरएस7 स्पोर्ट्सबैक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें बड़ा वी8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड को 3.6 सेकंड में तय कर लेता है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर/घंटे (इलेक्ट्रोनिक्ली लिमिटेड) है। यहां देखें इस कार को खरीदने के लिए आपको कितना भुगतान करना होगा।
निसान मैग्नाइट से उठा पर्दा : निसान ने सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा दिया है। यह अपकमिंग एसयूवी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस होगी। मैग्नाइट का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। ऐसे में इसकी प्राइस कम रखी जा सकती है। भारत में इस स्पोर्टी कार को जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।