पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास,पढ़िये टॉप न्यूज
प्रकाशित: मार्च 07, 2022 04:01 pm । भानु । स्कोडा स्लाविया
- 733 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी व्यस्तता देखने को मिली जहां स्कोडा स्लाविया,मर्सिडीज एस क्लास मेबैक और जीप कंपास ट्रेलहॉक जैसी कारों को लॉन्च किया गया। इसी दौरान कुछ कारमेकर्स ने ग्लैंजा फेसलिफ्ट,अल्ट्रोज़ ऑटोमैटिक और अपडेटेड जेडएस ईवी की लॉन्च टाइमलाइन से पर्दा उठाया। पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास डालिए इसपर एक नजर:
मर्सिडीज एस क्लास मेबैक हुई लॉन्च
लग्जरी सेडान मर्सिडीज एस क्लास मेबैक को 2.5 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे दो वेरिएंट्स: लोकल असेंबलिंग वाले एस580 और पूरी तरह से इंपोर्टेड एस680 में पेश किया गया है। मेबैक में 503 पीएस की पावर वाले 4 लीटर बायटर्बो वी8 और 612 पीएस की पावर वाले 6 लीटर बायटर्बो वी12 इंजन दिए गए हैं।
स्कोडा स्लाविया हुई लॉन्च
स्कोडा ने भारत में अपनी रैपिड सेडान के रिप्लेसमेंट स्लाविया को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। रैपिड के मुकाबले ये ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम कार साबित होगी। स्कोडा ने इसमें 115 पीएस की पावर वाले 1 लीटर और 105 पीएस की पावर वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी है। इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखिए स्लाविया के मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से इसका प्राइस कंपेरिजन।
जीप कंपास ट्रेलहॉक लॉन्च
जीप ने ऑफ रोड फोक्सड कंपास ट्रेलहॉक वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये इस कार के टॉप वेरिएंट एस डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर बेस्ड है और इसमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट और मैकेनिकल अपग्रेड्स किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 'रॉक मोड' और 20:1 क्रॉल रेशो के साथ लो रेंज ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
टोयोटा ग्लैंजा लॉन्च टाइम लाइन और वेरिएंट्स डीटेल
टोयोटा ने ग्लैंजा हैचबैक के फेसलिफ्ट मॉडल का टीजर जारी किया है जिसे 15 मार्च के दिन लॉन्च कर दिया जाएगा। नए वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस समेत इस अपडेटेड हैचबैक की एक्सक्लूसिव डीटेल्स सामने आ चुकी है।
टाटा अल्ट्रोज ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च
टाटा ने ऑल्ट्रोज ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इसे आने वाले कुछ दिन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 86 पीएस की पावर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
इन कारों का हमने किया रोड टेस्ट
हमनें स्कोडा स्लाविया 1 लीटर और 1.5 लीटर का रोड टेस्ट कर लिया है। यदि आपको इस कार में दिलचस्पी है तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें ये पूरा रिव्यु।
मारुति बलेनो फेसलिफ्ट का रिव्यु भी हम कर चुके हैं। इस नए मॉडल की स्टाइलिंग,फीचर और इंजन अपग्रेड्स के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से जानिए।
हुंडई की कारों में जल्द मिलेगा एडीएएस का फीचर
हुंडई मोटर्स की कारों में जल्द एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर जल्द मिलने वाला है। सबसे पहले ये फीचर ट्युसॉन में पेश किया जाएगा जिसके बाद ये अल्कजार,क्रेटा और वरना में भी मिलने लगेगा।
टाटा नेक्सन के वेरिएंट लाइनअप में शामिल हुए कुछ नए वेरिएंट्स
टाटा ने नेक्सन एसयूवी के वेरिएंट लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट्स को शामिल किया है। इन नए वेरिएंट्स में काफी फीचर्स काजीरंगा एडिशन से लिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए रॉयल ब्लू कलर का ऑप्शन भी दिया गया है।
जीप ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा
जीप ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें शेयर कर उससे पर्दा उठाया है। ये एक रेनेगेड और कंपास से इंस्पायर्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी नजर आ रही है।