टाटा नेक्सन का नया रिकॉर्ड: अब तक 3 लाख यूनिट्स बनकर तैयार, कंपनी ने दो नए वेरिएंट्स किए लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 28, 2022 07:45 pm । सोनूटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

tata nexon

  • नए एक्सजेड+ एचएस और एक्सजेड+ पी वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं जो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेंगे।
  • एक्सजेड+ एचएस वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर जबकि एक्सजेड+ पी में लैदरेट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
  • एक्सजेड+ एचएस को एक्सजेड+ एस और एक्सजेड+ (ओ) वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है।
  • एक्सजेड+ वेरिएंट एक्सजेड प्लस (ओ) वेरिएंट से 50,000 रुपये तक महंगा है।
  • इसमें नया रॉयल ब्लू शेड दिया गया है।

टाटा नेक्सन ने एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने अपने रंजनगावं प्लांट से इस कार की तीन लाख वीं यूनिट तैयार की है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था और इसे ग्राहकों से अच्छी डिमांड मिल रही है। यह भारत की पहली कार है जिसे ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली।

इस मौके को कुछ खास बनाने के लिए कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं जिनकी प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-

वेरिएंट

पेट्रोल-मैनुअल

पेट्रोल-एएमटी

डीजल-मैनुअल

डीजल-एएमटी

एक्सजेड+ एचएस

10.87 लाख रुपये

11.52 लाख रुपये

12.17 लाख रुपये

13.12 लाख रुपये

एक्सजेड पी

11.59 लाख रुपये

12.24 लाख रुपये

12.89 लाख रुपये

13.54 लाख रुपये

एक्सजेड प्लस (एचएस) को एक्सजेड प्लस (एस) और एक्सजेड प्लस (ओ) वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है, जबकि एक्सजेड प्लस पी को काजिरंगा एडिशन के नीचे पोजिशन किया गया है। एक्सजेड प्लस पी मैनुअल और एएमटी वेरिएंट की प्राइस एक्सजेड प्लस (ओ) से क्रमशः 50,000 रुपये और 49,000 रुपये ज्यादा है। इसी तरह एक्सजेड प्लस एचएस वेरिएंट की कीमत एक्सजेड प्लस एस से 7,000 रुपये ज्यादा है।

tata nexon

इसी के साथ कंपनी ने नेक्सन में नया रॉयल ब्लू कलर शेड भी शामिल किया है। नए वेरिएंट ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध हैं।

एक्सजेड प्लस पी वेरिएंट में बेनेकी कलिको लैदरेट वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। एक्सजेड प्लस एचएस में नए फीचर्स के रूप में एयर प्यूरीफायर शामिल किया गया है।

इन दोनों नए वेरिएंट्स में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एसी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

इनमें 120पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 110पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें : टाटा पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी के काज़ीरंगा एडिशन हुए लॉन्च, कुछ नए फीचर्स हुए शामिल

टाटा नेक्सन की प्राइस 7.40 लाख से 13.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience