हुंडई की कारों में 2022 से मिलेगा एडीएएस सेफ्टी फीचर
संशोधित: मार्च 04, 2022 08:08 pm | स्तुति
- 4.8K Views
- Write a कमेंट
- ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्ट महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी एस्टर जैसे प्रीमियम मास मार्किट मॉडल्स में उपलब्ध है।
- हुंडई की योजना प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के लिए 2022 के अंत तक अपने सभी प्रीमियम लाइनअप में एडीएएस फीचर को देने की है।
- कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी कारों में स्टैंडर्ड सेफ्टी किट (छह एयरबैग्स, ईएससी और आईएसओफिक्स समेत) को भी एक्सपेंड करेगी।
- नई जनरेशन की ट्यूसॉन पहली कार होगी जिसमें यह सभी अपडेट्स मिलेंगे, इसके बाद यह अपडेट फेसलिफ्ट क्रेटा में दिए जाएंगे।
एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) मास मार्केट कारों में दिया जाने वाला सबसे नया फीचर है। प्रीमियम कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई एक लीडिंग ब्रांड है और कंपनी का इरादा अब अपने मॉडल्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस करने में पीछे रहने का बिलकुल भी नहीं है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि हुंडई अपने लाइनअप की कारों में 2022 से एडीएएस फीचर देना शुरू करेगी।
इस सेगमेंट की कार में एडीएएस फीचर के तहत लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्ट जैसे ऑटोमेटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग शामिल होंगे। महिंद्रा ने यह सभी फीचर्स अपनी मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट की कार एक्सयूवी700 और एमजी ने एस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी में दिए हैं।
अपकमिंग नई जनरेशन की ट्यूसॉन एसयूवी हुंडई की पहली कार होगी जिसमें एडीएएस फीचर मिलेगा। अनुमान है कि यह फीचर आने वाले कुछ समय बाद क्रेटा, अल्कज़ार और वरना में भी शामिल किया जा सकता है।
हुंडई अपनी पॉपुलर प्रीमियम एसयूवी कारों में स्टैंडर्ड सेफ्टी किट को भी बढ़ाना शुरू करेगी जिनमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी और वीएसएम) और आइएसओफिक्स फीचर जैसे फीचर्स शामिल होंगे। यह अपडेट सबसे पहले क्रेटा और अल्कज़ार एसयूवी कार में दिया जाएगा। वर्तमान में किया केरेंस सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें यह सभी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : एडीएएस क्या है? कैसे काम करता है? और भारत में इस फीचर के सामने कौनसी चुनौतियां आएंगी? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब
यह सभी अपडेट्स मिलने के बाद हुंडई की कारों की प्राइस बढ़ जाएगी। हुंडई की सबसे अफोर्डेबल कार जिसमें यह अपडेट मिलेगा वो क्रेटा होगी। वर्तमान में इस कार की प्राइस 10.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस