पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: सितंबर 17, 2022 11:54 am । सोनू । फोर्ड मस्टैंग
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
फेरारी पुरोसांग एसयूवी से उठा पर्दा
फेरारी ने अपनी पहली 4 डोर एसयूवी पुरोसांग से पर्दा उठाया है। इसमें 6.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन दिया गया है जो 725 पीएस की पावर जनरेट करता है। यह फोर व्हील ड्राइव कार है। यहां पढ़िए फेरारी पुरोसांग से जुड़ी 10 खास बातें।
नई फोर्ड मस्टैंग से उठा पर्दा
फोर्ड ने नॉर्थ अमेरिका में सातवी जनरेशन मस्टैंग से पर्दा उठाया है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड वी8 इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। नई मस्टैंग पहले से ज्यादा स्टाइलिश है और इसके ड्राइविंग डायनामिक भी पहले से बेहतर हुए हैं।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से 28 सितंबर को उठेगा पर्दा
टाटा मोटर्स ने कंफर्म किया है कि वह टियागो इलेक्ट्रिक से 28 सितंबर को पर्दा उठाएगी। यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके स्पेसिफिकेशन टिगॉर ईवी से अलग हो सकते हैं।
बीवाईडी अट्टो 3 का टीजर जारी
बीवाईडी इंडिया ने अपनी नई कार अट्टो 3 का टीजर जारी किया है। यह एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसे अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। देश में यह ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी के बाद बीवायडी की सेकंड कार होगी।
महिंद्रा एसयूवी कारों का वेटिंग पीरियड हुआ कम
अधिकांश शहरों में महिंद्रा थार और एक्सयूवी 700 का वेटिंग पीरियड कम होकर छह महीने के करीब पहुंच गया है। हालांकि कुछ जगह अभी भी एक्सयूवी700 की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं पुणे और ठाणे में थार पर आठ महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
सिट्रोएन सी3 बेस्ड एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
सिट्रोएन की सी3 बेस्ड एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह सी3 से बड़ी हो सकती है, लेकिन इसमें हैचबैक मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल दिया गया है। इसका इंटीरियर भी भारत में उपलब्ध सी3 से इंस्पायर्ड है।
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर टेस्टिंग के दौरान दिखी
मारुति सुजुकी की 5 डोर जिम्नी भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी है। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है।