पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: सितंबर 20, 2021 05:24 pm । सोनू । एमजी एस्टर
- 873 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह तीन नई एसयूवी कार से पर्दा उठा जिनमें नई फोर्स गुरखा, एमजी एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी और सिट्रोएन सी3 सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर शामिल है। इसके अलावा हमें कुछ अपकमिंग कारों के लॉन्च की जानकारी भी हाथ लगी। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में कौनसी खबरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जानेंगे यहांः-
एमजी एस्टर से उठा पर्दा: एमजी ने पिछले सप्ताह कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर से पर्दा उठाया था। इसे हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक के कंपेरिजन में पेश किया जाएगा। इसमें सेगमेंट फर्स्ट पर्सनल एआई असिस्टेंट और एडीएएस (ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) मिलेगा।
सिट्रोएन सी3 से उठा पर्दा: सिट्रोएन ने सी3 से पर्दा उठा दिया है। देश में यह कंपनी की सी5 एयरक्रॉस के बाद दूसरी गाड़ी होगी। इसे सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा।
फोर्स गुरखा से उठा पर्दा: नई फोर्स गुरखा तीसरी एसयूवी है जिससे पिछले सप्ताह पर्दा उठा। यह ऑफ-रोडिंग एसयूवी कार है जिसका डिजाइन मर्सिडीज जी-क्लास से इंस्पायर्ड है। इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा फीचर्स से लैस किया गया है। यहां देखिए क्या मिलेगा नई गुरखा में खास।
नए लॉन्च
- किया मोटर्स ने पिछले सप्ताह कार्निवल का नया लिमोजिन प्लस वेरिएंट लॉन्च किया। यह कार्निवल कार का नया टॉप मॉडल है। इसी के साथ कंपनी ने पुराने टॉप वेरिएंट लिमोजिन की प्राइस और फीचर लिस्ट में भी कटौती की।
- टाटा सफारी का नया गोल्ड एडिशन लॉन्च हुआ है। यह सफारी के टॉप मॉडल पर बेस्ड है।
- बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 का नया स्पोर्टएक्स प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है। यह एक्स5 के टॉप वेरिएंट से सस्ता है और इसमें टॉप माडल के मुकाबले कुछ कम फीचर मिलते हैं।
अपकमिंग लॉन्च
- महिंद्रा जल्द ही एक्सयूवी300 के सभी वेरिएंट में पावरफुल 130पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल कर सकती है।
- स्कोडा ने कंफर्म किया है कि वह जल्द कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल में छह एयरबैग देगी। हालांकि यह फीचर केवल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक वर्जन में ही मिलेंगे।
- स्कोडा जल्द ही रैपिड का मैट एडिशन लाएगी। इसे मैट ग्रे एक्सटीरियर में पेश किया जाएगा जिस पर ब्लैक इनसर्ट मिलेंगे। इसके केबिन में डार्क थीम दी जाएगी।
स्कोडा कुशाक को किया जा सकता है रिकॉल: कुछ ग्राहकों ने स्कोडा कुशाक के ईपीसी में खराबी की जानकारी दी है जिन्हें कंपनी ने सही भी कर दिया है। चर्चाएं है कि कंपनी इस समस्या को पूरी तरह से सही करने के लिए रिकॉल की घोषणा कर सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 वेरिएंट डिटेल आउट: एक्सयूवी700 के वेरिएंट वाइज सीटिंग और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन की जानकारी सामने आई है। यहां देखिए महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा सीटिंग और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन।
0 out ऑफ 0 found this helpful