• English
  • Login / Register

नई फोर्स गुरखा के स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द महिंद्रा थार की टक्कर में होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 15, 2021 10:21 am । सोनूफोर्स गुरखा

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Force Gurkha

  • इसका स्टाइल जी-क्लास से इंस्पायर्ड है। इसमें नए बॉडी पेनल, नई विंडो और नई विंडस्क्रीन दी गई है।
  • नई गुरखा पहले से 124 मिलीमीटर लंबी, 22 मिलीमीटर चौड़ी आौर 20 मिलीमीटर ऊंची है।
  • इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
  • यह ऑफ-रोडर एसयूवी कार केवल थ्री-डोर वर्जन में पेश की गई है जिसमें पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई है।
  • इसमें 91पीएस 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
  • इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड और फ्रंट व रियर लॉकिंग डिफरेंशल दिए गए हैं। 

नई जनरेशन फोर्स गुरखा (new force gurkha) के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है। नई गुरखा का पेनल पूरी तरह से बदल दिया गया है, साथ ही इसमें विंडो और विंडस्क्रीन के लिए भी नए ग्लास पेनल दिए गए हैं। हालांकि इसके बॉक्सी स्टांस को अभी भी बरकरार रखा गया है। एक्सटीरियर में डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइटें और फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

Force Gurkha

इसे केवल थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाएगा। इसका साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। यह फोर सीटर एसयूवी है जिसमें पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई है।

 

नई गुरखा (3-डोर)

पुरानी गुरखा (3-डोर)

अंतर

लंबाई

4116 मिलीमीटर

3992 मिलीमीटर

+124 मिलीमीटर

चौड़ाई

1812 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

+22 मिलीमीटर

ऊंचाई

2075 मिलीमीटर

2055 मिलीमीटर

+20 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2400 मिलीमीटर

2400 मिलीमीटर

-

Force Gurkha

इसके केबिन और सीट अपहोल्स्ट्री को डार्क ग्रे फिनिश दी गई है। नई गुरखा में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर्स, मैनुअल एसी, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रियर सीट आर्मरेस्ट और दो यूएसबी सॉकेट (दोनों रो में एक-एक) जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, वन-टच लैन चेंज इंडिकेटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : इस सितंबर इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों पर मिल रहे हैं 2.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

नई गुरखा कार में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल, फ्रंट और रियर एंटी रोल बार और एयर इनटेक स्नोरकल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

भारत में नई फोर्स गुरखा की प्राइस पुराने मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। इसकी कीमत 10 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा थार से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

Force Gurkha

  • इसका स्टाइल जी-क्लास से इंस्पायर्ड है। इसमें नए बॉडी पेनल, नई विंडो और नई विंडस्क्रीन दी गई है।
  • नई गुरखा पहले से 124 मिलीमीटर लंबी, 22 मिलीमीटर चौड़ी आौर 20 मिलीमीटर ऊंची है।
  • इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
  • यह ऑफ-रोडर एसयूवी कार केवल थ्री-डोर वर्जन में पेश की गई है जिसमें पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई है।
  • इसमें 91पीएस 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
  • इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड और फ्रंट व रियर लॉकिंग डिफरेंशल दिए गए हैं। 

नई जनरेशन फोर्स गुरखा (new force gurkha) के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है। नई गुरखा का पेनल पूरी तरह से बदल दिया गया है, साथ ही इसमें विंडो और विंडस्क्रीन के लिए भी नए ग्लास पेनल दिए गए हैं। हालांकि इसके बॉक्सी स्टांस को अभी भी बरकरार रखा गया है। एक्सटीरियर में डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइटें और फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

Force Gurkha

इसे केवल थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाएगा। इसका साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। यह फोर सीटर एसयूवी है जिसमें पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई है।

 

नई गुरखा (3-डोर)

पुरानी गुरखा (3-डोर)

अंतर

लंबाई

4116 मिलीमीटर

3992 मिलीमीटर

+124 मिलीमीटर

चौड़ाई

1812 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

+22 मिलीमीटर

ऊंचाई

2075 मिलीमीटर

2055 मिलीमीटर

+20 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2400 मिलीमीटर

2400 मिलीमीटर

-

Force Gurkha

इसके केबिन और सीट अपहोल्स्ट्री को डार्क ग्रे फिनिश दी गई है। नई गुरखा में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर्स, मैनुअल एसी, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रियर सीट आर्मरेस्ट और दो यूएसबी सॉकेट (दोनों रो में एक-एक) जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, वन-टच लैन चेंज इंडिकेटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : इस सितंबर इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों पर मिल रहे हैं 2.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

नई गुरखा कार में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल, फ्रंट और रियर एंटी रोल बार और एयर इनटेक स्नोरकल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

भारत में नई फोर्स गुरखा की प्राइस पुराने मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। इसकी कीमत 10 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा थार से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
raajaray venigalla
Sep 15, 2021, 12:09:23 PM

Eagerly waiting for the 4X4X4 ??

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on फोर्स गुरखा

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience