नई फोर्स गुरखा के स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द महिंद्रा थार की टक्कर में होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 15, 2021 10:21 am । सोनू । फोर्स गुरखा
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
- इसका स्टाइल जी-क्लास से इंस्पायर्ड है। इसमें नए बॉडी पेनल, नई विंडो और नई विंडस्क्रीन दी गई है।
- नई गुरखा पहले से 124 मिलीमीटर लंबी, 22 मिलीमीटर चौड़ी आौर 20 मिलीमीटर ऊंची है।
- इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
- यह ऑफ-रोडर एसयूवी कार केवल थ्री-डोर वर्जन में पेश की गई है जिसमें पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई है।
- इसमें 91पीएस 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
- इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड और फ्रंट व रियर लॉकिंग डिफरेंशल दिए गए हैं।
नई जनरेशन फोर्स गुरखा (new force gurkha) के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है। नई गुरखा का पेनल पूरी तरह से बदल दिया गया है, साथ ही इसमें विंडो और विंडस्क्रीन के लिए भी नए ग्लास पेनल दिए गए हैं। हालांकि इसके बॉक्सी स्टांस को अभी भी बरकरार रखा गया है। एक्सटीरियर में डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइटें और फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
इसे केवल थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाएगा। इसका साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। यह फोर सीटर एसयूवी है जिसमें पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई है।
नई गुरखा (3-डोर) |
पुरानी गुरखा (3-डोर) |
अंतर |
|
लंबाई |
4116 मिलीमीटर |
3992 मिलीमीटर |
+124 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1812 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर |
+22 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
2075 मिलीमीटर |
2055 मिलीमीटर |
+20 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2400 मिलीमीटर |
2400 मिलीमीटर |
- |
इसके केबिन और सीट अपहोल्स्ट्री को डार्क ग्रे फिनिश दी गई है। नई गुरखा में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर्स, मैनुअल एसी, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रियर सीट आर्मरेस्ट और दो यूएसबी सॉकेट (दोनों रो में एक-एक) जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, वन-टच लैन चेंज इंडिकेटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : इस सितंबर इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों पर मिल रहे हैं 2.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
नई गुरखा कार में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल, फ्रंट और रियर एंटी रोल बार और एयर इनटेक स्नोरकल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
भारत में नई फोर्स गुरखा की प्राइस पुराने मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। इसकी कीमत 10 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा थार से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful