जल्द महिंद्रा एक्सयूवी300 में मिलेगा सेगमेंट का सबसे पावरफुल पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: सितंबर 17, 2021 01:53 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 6.5K Views
  • Write a कमेंट

  • महिंद्रा ने यह पावरट्रेन सबसे पहले ऑटो एक्सपो में एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ कार में शोकेस की थी।  

  • यह पावरट्रेन मौजूदा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 पीएस की ज्यादा पावर और 30 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है।

  • इसके मौजूदा मॉडल के साथ दिया गया 6-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स नए 130 पीएस इंजन के साथ भी दिए जाएंगे।

  • मौजूदा एक्सयूवी300 पेट्रोल के मुकाबले इसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एक्सयूवी300 पेट्रोल की कीमत 7.96 लाख से 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

दिल्ली आरटीओ का हाल ही में एक डॉक्युमेंट लीक हुआ था जिसके अनुसार महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 कार के सभी वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (130 पीएस/230 एनएम) दे सकती है। यह पावरट्रेन सबसे पहले ऑटो एक्सपो के दौरान एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ में शोकेस की गई थी। 

इस कार में नए इंजन के अलावा मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल भी मिलना जारी रहेगा जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 130 पीएस पावर जनरेट करना वाला नया इंजन इसमें शामिल होने के बाद एक्सयूवी300 सेगमेंट की सबसे पावरफुल पेट्रोल एसयूवी बन जाएगी। इसमें दी जाने वाली नई पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के मुकाबले 30 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं, इसके मौजूदा पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स अपकमिंग पावरट्रेन के साथ भी दिया जाएगा। हालांकि, इसमें एएमटी का ऑप्शन बाद में शामिल किया जाएगा।

यदि कंपनी एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ को यहां लाती है तो यह स्टैंडर्ड मॉडल से कितनी अलग होगी जानिये यहां :-

पैरामीटर 

अंतर/समानताएं 

एक्सटीरियर 

स्पोर्टी डेकल्स, रेड ब्रेक केलिपर्स 

इंटीरियर 

सेंटर कंसोल , स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट के आसपास रेड इंसर्ट 

फीचर्स 

एक्सयूवी300 टॉप वेरिएंट से मिलती जुलती कार जिसमें मिलते हैं ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,  सात एयरबैग्स और 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट  

जैसा कि हमें होमलोगेशन डॉक्युमेंट से संकेत मिले हैं महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 कार में ज्यादा पावरफुल इंजन दे सकती है। कंपनी इन वेरिएंट की कीमत मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रख सकती है। वर्तमान में एक्सयूवी300 पेट्रोल की प्राइस 7.96 लाख से 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी पढ़ें : इस सितंबर इन सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर पाएं 1.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

महिंद्रा की इस सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला रेनो काइगर, निसान मैग्ननाइट, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से है।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी300

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience