जल्द स्कोडा कुशाक 1.5 टीएसआई ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मिलेंगे छह एयरबैग
प्रकाशित: सितंबर 17, 2021 11:10 am । स्तुति । स्कोडा कुशाक
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने कुशाक एसयूवी को कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। इस गाड़ी के टॉप मॉडल स्टाइल में छह एयरबैग्स दिए गए हैं, हालांकि ये इसके मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5-लीटर टीएसआई इंजन वेरिएंट में ही मिलते हैं।
अब कंपनी इसके सबसे महंगे 1.5-लीटर टीएसआई एटी स्टाइल वेरिएंट के साथ भी छह एयरबैग्स देने वाली है। इस वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल किया जाएगा जो पहले मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही मिलता था। इस एसयूवी कार के स्टाइल वेरिएंट में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक पावरट्रेन भी दी गई है, लेकिन इसमें कोई भी अतिरिक्त फीचर्स जुड़ने की संभावनाएं नहीं है। ऐसे में यह अब भी ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन रहेगा।
स्कोडा कुशाक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल (केवल ऑटोमेटिक), इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक, ब्रेक डिस्क वाइपिंग और रोल ओवर प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
वर्तमान में इसके 1.5 लीटर स्टाइल एटी वेरिएंट की कीमत 17.59 लाख रुपये है, जबकि इसके 1.5 लीटर स्टाइल एमटी वेरिएंट की प्राइस 16.20 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया) है। टीपीएमएस सिस्टम और एयरबैग्स जुड़ने के बाद इसके ऑटोमेटिक ऑप्शन की प्राइस पहले से बढ़ सकती है। इसमें अतिरिक्त फीचर्स शामिल होने के चलते 25,000 रुपये से 30,000 रुपये तक का इज़ाफा हो सकता है। सेगमेंट में स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस से है। इन दोनों ही कारों के टॉप वेरिएंट में भी छह एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसका कंपेरिजन अपकमिंग एमजी एस्टर से भी होगा।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस