Login or Register for best CarDekho experience
Login

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (11 से 15 मार्च): हुंडई क्रेटा एन लाइन और लेक्सस एलएम लॉन्च, नई टाटा कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, और बहुत कुछ

प्रकाशित: मार्च 18, 2024 11:38 am । सोनूहुंडई क्रेटा एन लाइन

पिछले सप्ताह हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का स्पोर्टी वर्जन भारत में लॉन्च किया, वहीं शतरंज खिलाड़ी को महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट में मिली। इसी दौरान महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया, जबकि टाटा ने नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए एमओयू साइन किया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः

हुंडई क्रेटा एन लाइन लॉन्च

पिछले सप्ताह हुंडई क्रेटा एन लाइन भारत में लॉन्च हुई। यह क्रेटा कार का स्पोर्टी वर्जन है, जो आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद भारत में तीसरा एन लाइन मॉडल है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के पहले एडिशन के महज एक महीने बाद अब इसके 2025 एडिशन की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार यह इवेंट दिल्ली एनसीआर की तीन जगह पर आयोजित किया जाएगा।

नए प्लांट के लिए टाटा ने किया एमओयू

टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए वहां की सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है। हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है कि इस प्लांट में पैसेंजर व्हीकल का प्रोडक्शन होगा या कमर्शियल व्हीकल्स का।

महिंद्रा ने नए नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया

पिछले सप्ताह महिंद्रा ने कुछ नए नाम का ट्रेडमार्क लेने के लिए अप्लाई किया। हमारा मानना है कि महिंद्रा इन नाम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक और आईसीई पावरट्रेन दोनों तरह के मॉडल्स के लिए कर सकती है।

आर प्रग्गनानंद को मिली महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी

आनंद महिंद्रा ने भारत के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी आर प्रग्गनानंद को महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट की है। प्रग्गनानंद ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ कार की डिलीवरी लेते की फोटो शेयर कर महिंद्रा चेयरपर्सन को इसके लिए धन्यवाद दिया।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ये कारें

पिछले सप्ताह दो टाटा एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इनमें एक टाटा पंच फेसलिफ्ट थी जो पहली बार कैमरे में कैद हुई, वहीं दूसरी टाटा नेक्सन सीएनजी थी।

लेक्सस एलएम भारत में लॉन्च

टोयोटा की लग्जरी कार कंपनी लेक्सस ने अपनी प्रीमियम एमपीवी एलएम को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेक्सस एलएम की बुकिंग अगस्त 2023 में शुरू हुई थी। यह टोयोटा वेलफायर पर बेस्ड है जो डिजाइन, फीचर और प्राइस के मोर्चे पर इससे काफी प्रीमियम है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 178 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत