पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 23, 2021 10:58 am । सोनू । होंडा अमेज 2nd gen
- 293 Views
- Write a कमेंट
होंडा सिटी आएगी हाइब्रिड अवतार में: होंडा ने भारत में हाइब्रिड कार उतारने की योजना बनाई है। कहा जा रहा है कि कंपनी सिटी का हाइब्रिड वर्जन यहां पेश कर सकती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मिलेगी। यह प्रोपर हाइब्रिड कार होगी।
होंडा लाएगी एसयूवी कार: होंडा ने जानकारी दी है कि वह भारत के लिए एक एसयूवी कार तैयार कर रही है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसे हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस की टक्कर में उतार सकती है। यहां देखिए होंडा की एसयूवी कार में क्या मिलेगा खास।
एमजी एस्टर लॉन्च कंफर्म: एमजी मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर को भारत में उतारने की घोषणा कर दी है। इसमें पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस असिस्टेंस दिया जाएगा और कई एडवांस फीचर भी मिलेंगे। यहां देखिए एमजी एस्टर की पूरी जानकारी।
फोक्सवैगन टाइगन प्रोडक्शन शुरू: फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी इस कार की डिलीवरी सितंबर से शुरू करेगी।
फेसलिफ्ट होंडा अमेज लॉन्च: होंडा ने फेसलिफ्ट अमेज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है।
टाटा टिगॉर ईवी फेसलिफ्ट से उठा पर्दा: टाटा ने फेसलिफ्ट टिगॉर इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा दिया है। फेसलिफ्ट टिगॉर ईवी को ग्राहक पर्सनल इस्तेमाल के लिए खरीद सकेंगे जबकि अभी यह कार सिर्फ कमर्शियल यूज के लिए ही खरीदी जा सकती है। नई टिगॉर इलेक्ट्रिक में पहले से ज्यादा पावरफुल मोटर लगी होगी। भारत में ये 31 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
किया सेल्टोस एक्स-लाइन का टीजर जारी: किया मोटर्स ने सेल्टोस एस-लाइन का टीजर जारी कर दिया है। यह एक स्पेशल एडिशन कार है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे।
जीप कमांडर के एक्सटीरियर से उठा पर्दा: जीप ने ब्राजील में कमांडर के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया है। यह जीप एसयूवी भारत में भी उतारी जाएगी, हालांकि कंपनी यहां इसे नए नाम से लॉन्च करेगी।
लैम्बॉर्गिनी यूरूस ग्रेफाइट कैप्सूल लॉन्च: लैम्बॉर्गिनी ने यूरूस का ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन लॉन्च किया है जिसमें बॉडी पर मैट फिनिश कलर और ब्लैक हाइलाइट्स दिए गए हैं।