जल्द किया मोटर्स लाएगी सेल्टोस का नया एक्स-लाइन एडिशन, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: अगस्त 17, 2021 10:24 am । सोनू । किया सेल्टोस 2019-2023
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
- किया ने सेल्टोस एक्स-लाइन का टीजर जारी किया है।
- इसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था।
- इसमें मैट ग्रे बॉडी शेड के साथ एक्सटीरियर पर डार्क क्रोम और ग्लोस ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा।
- इसका इंटीरियर ऑल-ब्लैक हो सकता है।
- इसमें रेगुलर सेल्टोस कार वाले इंजन और फीचर दिए जा सकते हैं।
किया मोटर्स ने सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। अब कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी इस लिमिटेड एडिशन कार को भारत में उतारने वाली है।
ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुए मॉडल की बात करें तो इसे मैट ग्रे कलर शेड में दिखाया गया था। इसकी ग्रिल के चारों तरफ क्रोम फिनिश, नया फ्रंट बंपर, नई और स्टाइलिश स्किड प्लेट, नया बोनट, ग्लोसी ब्लैक बॉडी क्लेडिंग और ब्लैक अलॉय व्हील (जीटी वेरिएंट वाले) दिए गए थे।
पीछे की तरफ इसमें डार्क क्रोम बार दी गई थी जो टेललैंप से कनेक्टेड है। इसके अलावा इसमें बूट पर ब्लैक कलर में सेल्टोस बैजिंग और नया ग्लोस ब्लैक बंपर दिया गया था।
इसका इंटीरियर ऑल-व्हील लेआउट में हो सकता है, इसके इंजन और फीचर्स इसमें रेगुलर सेल्टोस वाले दिए जा सकते हैं।
रेगुलर किया सेल्टोस में एलईडी लाइटिंग, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर ड्राइवर सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, रिमोट इंजन/एसी स्टार्ट, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेल्टोस में 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल, 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल), 6-स्पीड ऑटोमेटिक (डीजल) और सीवीटी (पेट्रोल) की चॉइस भी रखी गई है। एक्स-लाइन एडिशन में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : किया मोटर्स लाएगी एक नई कार, सेल्टोस पर बेस्ड हो सकती है ये गाड़ी
भारत में किया सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन की प्राइस रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। रेगुलर सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख से 17.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स, मारुति एस-क्रॉस और स्कोडा कुशाक से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में फोक्सवैगन टाइगन की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस