Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास? पढ़िये ये टॉप हेडलाइंस

प्रकाशित: मार्च 04, 2024 11:13 am । भानुहुंडई क्रेटा एन लाइन

हुंडई जल्द ही भारत में एन लाइन एसयूवी लॉन्च करेगी जो पिछले सप्ताह सुर्खियों में रही वहीं महिंद्रा ने भी अपनी एक पॉपुलर एसयूवी के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया। पिछले ही सप्ताह बीवायडी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक का की बुकिंग शुरू की है तो वहीं स्कोडा ने अपने इंडियन लाइनअप को एक्सपेंड करने के प्लान से पर्दा उठाया। पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में और क्या कुछ रहा खास, जानिए आगे:

हुंडई क्रेटा एन लाइन से उठा पर्दा

हुंडई आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद हुंडई क्रेटा एन लाइन भारत में कंपनी का तीसरा एन लाइन प्रोडक्ट होगा। पिछले सप्ताह क्रेटा एन लाइन के डिजाइन से पर्दा उठा दिया गया था और साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। क्रेटा एन लाइन के वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन ऑप्शंस पर क्लिक कर डालिए एक नजर

महिंद्रा थार का नया एडिशन हुआ लॉन्च

महिंद्रा ने थार का स्पेशल अर्थ एडिशन लॉन्च किया है जिसे नए डेजर्ट फ्यूरी (साटिन मैट फिनिश) एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है। इस एसयूवी के इस नए एडिशन के इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। थार अर्थ एडिशन के बारे में पूरी तरह जानने के लिए क्लिक करें

बीवायडी सील की बुकिंग हुई शुरू

बीवायडी भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है जो कि सील इलेक्ट्रिक सेडान है। कंपनी ने भारत में अपने इस फ्लैगशिप प्रोडक्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। बीवायडी सील के वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट की भी जानकारी भी सामने आ चुकी है

स्कोडा भारत में लॉन्च करेगी सब-4 मीटर एसयूवी

स्कोडा ने 2025 तक भारत में एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की जानकारी से पर्दा उठाया है। इस सब-4 मीटर एसयूवी को कुशाक और स्लाविया वाले ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। स्कोडा ने इस कार का नामकरण करने के लिए एक कॉन्टैस्ट का आयोजन भी किया है जिसके बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

सिट्रोएन सी3 के कलर ऑप्शंस हुए अपडेट

सिट्रोएन ने सी3 के कलर ऑप्शंस को अपडेट किया है। कंपनी ने इस हैचबैक के जेस्ट ऑरेन्ज कलर को अब बंद कर दिया है। हालांकि इसके बजाए कंपनी ने अब इसमें नया कलर ऑप्शन शामिल कर दिया है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग हुई बंद

आने वाले कुछ महीनों में महिंद्रा एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाएगा और इसकी लॉन्चिंग को देखते हुए महिंद्रा ने इसके मौजूदा वर्जन की बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद कर दी है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी।

हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट से इंटरनेशनल मार्केट में उठा पर्दा

हुंडई ने यूरोप में आई20 एन लाइन के फेेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया है। इस हैचबैक में हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं और आई20 एन लाइन के इंडियन वर्जन के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

विनफास्ट ने भारत में अपने पहले प्लांट का किया उद्घाटन

वियतनाम के इलेक्ट्र्रिक व्हीकल मेकर विनफास्ट ने तमिलनाडू में अपने पहले मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करते हुए उसका कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है। विनफास्ट भारत में अपना डीलर नेटवर्क भी तैयार करेगी मगर इसकी सटीक टाइमलाइन और मॉडल प्लांस अभी सामने नहीं आए हैं।

फोर्स गुरखा 5 डोर एक बार फिर हुई स्पॉट

फोर्स गुरखा 5 डोर को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले फोर्स गुरखा 5 डोर को एकबार फिर टेस्टिंग केे दौरान देखा गया है और ये अपने प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में नजर आ रही है। 5 डोर गुरखा का मुकाबला महिंद्रा थार 5 डोर से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 148 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई आई20 एन लाइन

पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

महिंद्रा थार

पेट्रोल15.2 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत