हुंडई क्रेटा एन लाइन के वेरिएंट और इंजन से जुड़ी जानकारी आई सामने, 11 मार्च को होगी लॉन्च
संशोधित: फरवरी 29, 2024 06:18 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा एन लाइन
- 545 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा एन लाइन दो वेरिएंट : एन8 और एन10 में मिलेगी
-
क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
-
इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
-
इस एसयूवी कार में रेगुलर क्रेटा वाले कई प्रीमियम फीचर्स: ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा मिलेंगे।
-
क्रेटा एन लाइन एसयूवी के दोनों वेरिएंट में ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शंस दिए जाएंगे।
-
भारत में क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन से भारत में पर्दा उठ चुका है और यहां इस एसयूवी कार को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यह गाड़ी दो वेरिएंट : एन8 और एन10 में आएगी। क्रेटा एन लाइन एसयूवी के किस वेरिएंट में कौनसे इंजन-ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे इसके बारे में जानेंगे आगे:
वेरिएंट |
एन8 |
एन10 |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी |
हां |
हां |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी |
हां |
हां |
क्रेटा एन लाइन कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (रेगुलर क्रेटा में नहीं मिलता) का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब सीएनजी कार हुई ऑटोमेटिकः जानिए इस ट्रांसमिशन ऑप्शन को इसमें शामिल करने में क्यों लग गए इतने साल
क्रेटा एन लाइन एसयूवी में क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव?
क्रेटा एसयूवी के स्पोर्टी एन लाइन वर्जन में नई डिजाइन की ग्रिल, मॉडिफाइड बंपर, नए 18-इंच अलॉय व्हील्स, रेड इंसर्ट और ड्यूल-टिप एग्ज़हॉस्ट दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक कलर थीम के साथ रेड एक्सेंट और रेड क्रॉस स्टिचिंग मिलेगी। इस अपकमिंग कार के दोनों वेरिएंट में ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन दिए जाएंगे। क्रेटा एन लाइन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें।
संभावित फीचर
फिलहाल हुंडई ने क्रेटा एन लाइन की फीचर लिस्ट से पर्दा नहीं उठाया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें रेगुलर क्रेटा टॉप वेरिएंट वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन एसी, और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हो सकते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल-असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह कई एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
संभावित कीमत व मुकाबला
भारत में हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन से रहेगा। इसकी टक्कर स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और एमजी एस्टर से भी रहेगी।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस