पिछले सप्ताह कैसा रहा ऑटो सेक्टर का हाल, जानिए इस वीकली राउंडअप में
कोरोनाकाल में धीरे-धीरे सामान्य जीवन पटरी पर लौट रहा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली ऑटोमोबाइन इंडस्ट्री भी अब रफ्तार पकड़ने लगी है। पिछले सप्ताह नई कारें लॉन्च होने से लेकर उनसे पर्दा उठने और सेल्स बढ़ने की पूरी जानकारी आपको एकसाथ ही मिलेगा यहां। तो आईये नजर डालते हैं पिछले सप्ताह के ऑटो जगत से जुड़ी हलचल पर:
किआ सॉनेट से उठा पर्दा: किया मोटर्स ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट से पर्दा उठा दिया है। हुंडई वेन्यू पर बेस्ड इस कार को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें काफी फीचर्स किया सेल्टोस से लिए गए हैं और कंपनी ने इसका डिजाइन और अन्य एलिमेंट्स काफी अलग भी रखे हैं। किया सोनेट के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: किया सॉनेट का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए इसके बारे में सबकुछ
मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल हुई लॉन्च:पहली बार मारुति एस-क्रॉस में पेट्रोल इंजन के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट के शामिल होने से अब ये कार बीएस4 डीजल मॉडल से 50,000 रुपये तक सस्ती भी हो गई है। इसकी प्राइसिंग के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।
टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी हुई लॉन्च: टोयोटा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया लिमिटेड एडिशन टीआरडी लॉन्च कर दिया है। इस स्पोर्टी एडिशन की कीमत 34.98 लाख रुपये से शुरू होती है। केवल डीजल ऑटोमैटिक ड्राइवट्रेन में उपलब्ध टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी में 4x4 कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी दिया गया है। फॉर्च्यूनर के इस नए एडिशन की प्राइसिंग के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें:
2020 महिंद्रा थार से इस दिन उठेगा पर्दा:काफी टेस्टिंग के दौरान तस्वीरों में कैद हुए 2020 महिंद्रा थार के न्यू जनरेशन मॉडल से आखिरकार पर्दा उठने जा रहा है। इसे 15 अगस्त के दिन यानी भारतीय स्वतंत्रता दिवस के दिन शोकेस किया जाएगा। नई थार में अब पहले से कहीं ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जिससे ये काफी सारे दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। नई थार पर डालिए एक नजर।
टोयोटा अर्बन क्रूज़र का टीज़र हुआ जारी: टोयोटा की बैजिंग वाली मारुति विटारा ब्रेज़ा पर बेस्ड कार अर्बन क्रूज़र का ऑफिशिल टीज़र जारी हो गया है। अर्बन क्रूज़र की संभावित लॉन्च और डेट और कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें:
यह भी पढ़ें: जुलाई 2020 में सबसे ज्यादा बिकीं ये दस कारें