टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 34.98 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अगस्त 06, 2020 07:00 pm । स्तुति । टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन केवल डीजल-एटी पॉवरट्रेन के साथ ही उपलब्ध है।
- यह एसयूवी 4x2 और 4x4 वेरिएंट में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर के मुकाबले इसकी प्राइस 2.45 लाख रुपए ज्यादा रखी गई है।
- इसमें बंपर पर कई स्पोर्टी कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं। इसे ब्लैक व मरून इंटीरियर और टीआरडी बैजिंग के साथ पेश किया गया है।
- फीचर अपडेट के तौर पर टीआरडी एडिशन में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा दिया गया है।
- भारत में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
टोयोटा (Toyota) ने फॉर्च्यूनर एसयूवी (Fortuner SUV) का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च किया है, जिसे टीआरडी लिमिटेड एडिशन नाम से पेश किया गया है। यह केवल डीजल-ऑटोमैटिक पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 4x2 और 4x4 दोनों ड्राइवट्रेन ऑप्शंस रखे गए हैं।
यहां देखिए नई स्पोर्टी फॉर्च्यूनर की प्राइस पर:-
डीजल-एटी |
टीआरडी लिमिटेड एडिशन |
स्टैंडर्ड |
अंतर |
4x2 |
34.98 लाख रुपए |
32.53 लाख रुपए |
2.45 लाख रुपए |
4x4 |
36.88 लाख रुपए |
34.43 लाख रुपए |
2.45 लाख रुपए |
टीआरडी बैजिंग सभी टोयोटा कारों के लिए काफी स्पेशल है, क्योंकि यह टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट टीम के ट्रेडमार्क को दर्शाती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के इस नए वेरिएंट में फ्रंट और रियर बंपर पर स्पोर्टी कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें 18-इंच के चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हैं। इस गाड़ी में ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ समेत कई सारे टीआरडी बैजेज दिए गए हैं। इसके इंटीरियर पर टू-टोन ब्लैक व मरून कलर थीम मिलती है। फीचर्स की बात करें तो टीआरडी वेरिएंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर और इल्युमिनिटेड स्कफ प्लेट आदि शामिल हैं।
फॉर्च्यूनर के रेगुलर मॉडल में सात एयरबैग, बाय-बीम एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हाइट एडजस्ट मेमोरी के साथ पॉवर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स पहले से ही मिलते हैं।
यदि आप फॉर्च्यूनर के टीआरडी वेरिएंट में कुछ और फीचर्स की चाहत रखते हैं तो ऐसे में टोयोटा स्पेशल टेक्नोलॉजी पैकेज भी उपलब्ध करा रही है। इस पैकेज में हैडअप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर वायरलैस फोन चार्जर, एयर आयोनाइज़र, वीडियो रिकॉर्डर और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर की टीजर इमेज जारी, जल्द होगी लॉन्च
इस 7-सीटर कार के टीआरडी वेरिएंट में केवल 2.8-लीटर डीजल इंजन ही दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। यह इंजन 177 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 4x2 और 4x4 दोनों ड्राइवट्रेन का विकल्प रखा गया है। वहीं, स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। इसमें इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं। हालांकि, इसके पेट्रोल इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर का मुकाबला फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में बीएस6 स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लॉस्टर जैसे अपकमिंग मॉडल्स की भी एंट्री होगी। भारत में फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट वर्जन 2021 की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट से थाईलैंड में उठा पर्दा, जानिए भारत में कब लॉन्च होगी ये कार