किया सॉनेट के प्रोडक्शन मॉडल से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: अगस्त 07, 2020 03:16 pm | सोनू | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 5.4K Views
  • Write a कमेंट

किया सॉनेट (Kia Sonet) के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ गया है, यह काफी हद तक ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुए अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही है। भारत में इस सब-4 मीटर एसयूवी को अगस्त के आखिर तक या सितंबर की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को डीलरशिप ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

सॉनेट एसयूवी (Sonet SUV) का डिजाइन ऐसा है कि यह पहली ही नजर में हर किसी को पसंद आ सकती है। सबसे पहले कंपनी ने इस अपकमिंग कार का कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2020 में शॉकेस किया था। अब कंपनी द्वारा दिखाया गया इसका प्रोडक्शन वर्जन भी काफी हद तक ऐसा ही है। इसमें पहले से ज्यादा स्टाइलिश 16 इंच व्हील और ज्यादा स्टाइलिश डोर हेंडल दिए गए हैं।

किया मोटर्स ने इस सब-4 मीटर कार को एक एसयूवी जैसा लुक देने के लिए काफी मेहनत की है और इसकी झलक कार में भी दिखाई पड़ती है। इसमें मस्क्यूलर लाइन, उभरे व्हील आर्क और ऊंचा बोनट दिया गया है। आगे की तरफ इसमें किया की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फेंग शेप एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं पीछे की तरफ से भी यह कार काफी अच्छी दिखाई पड़ती है।

किया सॉनेट स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स से भी लैस है। इसमें सनरूफ, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, परफ्यूम डिस्पेंशनर के साथ एयर प्यूरिफायर और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। किया सॉनेट में 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, यूविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एनालॉग टेकोमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी मिलेंगे। सेल्टोस एसयूवी की तरह इसे भी जीटी लाइन और एचटी लाइन दो वेरिएंट लाइनअप में पेश किया जाएगा।

किया की इस छोटी एसयूवी कार में हुंडई वेन्यू वाले ही इंजन मिलेंगे। हालांकि इसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जबकि वेन्यू में डीजल के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 

यहां देखिए किया सॉनेट कार के पावरट्रेन की जानकारीः-

 

पेट्रोल

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.2 लीटर, 4-सिलेंडर

1.0  , 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

1.5 लीटर, 4-सिलेंडर

पावर

83 पीएस

120 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

240 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक

इस फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी प्राइस 7 लाख से 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सॉनेट का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience