• English
  • Login / Register

बीवाईडी यांगवांग यू8 एसयूवी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

संशोधित: जनवरी 17, 2025 06:21 pm | स्तुति

  • 134 Views
  • Write a कमेंट

यांगवांग यू8 बीवाईडी की प्लग-इन-हाइब्रिड एसयूवी कार है जिसमें क्वाड मोटर सेटअप दिया गया है जिसका संयुक्त आउटपुट 1,100 पीएस से ज्यादा है

BYD Yangwang U8

  • यू8 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीवाईडी के सब-ब्रांड यांगवांग के तहत बेचा जाता है।

  • इसमें ट्रेडिशनल एसयूवी लेआउट के साथ पिक्सलेटेड पैटर्न ग्रिल और लाइटिंग दी गई है।

  • बीवाईडी यांगवांग यू8 कार 5-सीटर लेआउट में आएगी।

  • इस गाड़ी में लगा इंजन 1200 पीएस की पावर जनरेट करता है। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह कार 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है।

  • बीवाईडी यांगवांग यू8 कार 30 मिनट तक पानी में फ्लोट कर सकती है।

बीवाईडी यांगवांग यू8 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार है। यांगवांग यू8 कार में पेट्रोल इंजन के साथ क्वाड-मोटर रेंज-एक्सटेंडर पावरट्रेन दी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीवाईडी यू8 फ्लैगशिप एसयूवी को यांगवांग ब्रांड के तहत बेचा जाता है जो कि बीवाईडी का प्रीमियम ब्रांड है। बीवाईडी यांगवांग यू8 एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :- 

बीवाईडी यांगवांग यू8 डिजाइन

BYD Yangwang U8 Side

बीवाईडी यांगवांग यू8 कार का लेआउट ट्रेडिशनल बॉक्सी एसयूवी कारों जैसा है और इसमें कई दमदार डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं जो इसे बोल्ड लुक दे रहे हैं।  आगे की तरफ इसमें पिक्सेलेटेड पैटर्न ग्रिल दी गई है और ऐसा ही पैटर्न इसमें हेडलाइट और डीआरएल्स हाउसिंग पर भी देखने को मिलता है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें स्क्वायर व्हील आर्क और ब्लैक व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स भी मिलते हैं। पीछे की तरफ इसमें बड़ा स्पेयर व्हील दिया गया है जिसे टेलगेट पर पोजिशन किया गया है, जबकि एलईडी टेललाइट पर भी इसमें पिक्सेलेटेड पैटर्न डिजाइन मिलती है। 

प्लश व फीचर लोडेड इंटीरियर

BYD Yangwang U8 Interior

बीवाईडी लांगवांग यू8 एसयूवी में केबिन के अंदर ब्राउन कलर थीम दी गई है। यह गाड़ी 5-सीटर लेआउट में आएगी। इसमें ना केवल फ्रंट पैसेंजर के लिए ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, बल्कि इसमें रियर पैसेंजर के लिए भी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जिसे हेडरेस्ट पर पोजिशन किया गया है। इस गाड़ी में मल्टी-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, 22-स्पीकर साउंड सिस्टम और पावर्ड एवं वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।  

पावरट्रेन डिटेल 

बीवाईडी यांगवांग यू8 में प्लग-इन-हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है जिसके तहत बड़ा बैटरी पैक और पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें क्वाड मोटर सेटअप दिया गया है जो 1200 पीएस की पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 1000 किलोमीटर तक की रेंज देगी। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 3.6 सेकंड में पकड़ लेगी। बीवाईडी यांगवांग यू8 कार 30 मिनट तक पानी में भी फ्लोट कर सकती है।

क्या भारत में होगी लॉन्च?  

बीवाईडी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि वह यांगवांग यू8 एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं। यदि यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू एक्स7 और मर्सिडीज-बेंज जीएलएस जैसी प्रीमियम एसयूवी कारों से रहेगा।  

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience