Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना ईवी: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: नवंबर 14, 2022 07:11 pm । भानुहुंडई कोना

एटो 3 में जेडएस ईवी और कोना इलेक्ट्रिक से बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी रेंज भी सबसे ज्यादा है

​बिल्ड यॉर ड्रीम्स (बीवाईडी) ने एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है, जबकि साइज के कारण ये कार जीप कंपास वाली कैटेगरी में आती है।

हमनें यहां एटो 3 ईवी की प्राइस को एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से कंपेयर किया है जिसके नतीजे इस प्रकार से है:

बीवाईडी एटो 3

एमजी जेडएस ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

एक्साइट - 22.58 लाख रुपये

प्रीमियम- 23.84 लाख रुपये

प्रीमियम ड्युअल टोन- 24.03 लाख रुपये

एक्सक्लूसिव- 26.50 लाख रुपये

33.99 लाख रुपये

  • यहां बताई तीनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में से सबसे ज्यादा कीमत एटो 3 की है।
  • बीवायडी एटो 3 की शुरूआती कीमत एमजी जेडएस के टॉप वेरिएंट से करीब 7.5 लाख रुपये और हुंडई कोना ईवी से 10 लाख रुपये ज्यादा है।

  • जेडएस ईवी की एंट्री लेवल प्राइस कोना इलेक्ट्रिक से ज्यादा अफोर्डेबल है, मगर इसके फीचर लोडेड वेरिएंट की कीमत काफी ज्यादा है जो 26.5 लाख रुपये है।
  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में आपको ड्युअल टोन एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन मिल जाएगा जो इसके टॉप वेरिएंट में दिया गया है।
  • बीवाईडी एटो 3 (BYD Atto 3) में 60.48 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो इसके फ्रंट व्हील्स को पावर सप्लाय करती है।
  • जेडएस ईवी में 50.3 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और 176 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। एआरएआई के अनुसार एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 461 किलोमीटर है। इसके टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 6 तरीकों से एडजस्ट होने वाली पावर्ड ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी देखें: भारत में एमजी एयर ईवी को इस दिन किया जा सकता पेश

  • कोना इलेक्ट्रिक में सबसे छोटा बैट्री पैक (39.2केडब्ल्यूएच) दिया गया है और इसकी रेंज भी तीनों में सबसे कम (452 किलोमीटर) है। इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर का पावर एवं टॉर्क आउटपुट 136पीएस/395 एनएम है। यहां कोना सबसे पुरानी इलेक्ट्रिक कार है।
  • इन तीनों कारों में से एटो 3 में सबसे लेटेस्ट बैट्री टेक्नोलॉजी दी गई है जो अच्छी परफॉर्मेंस और ज्यादा रेंज देती है। इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है और एमजी एवं हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों से एक अलग एक्सपीरियंस भी इसमें मिलेगा। अब ये देखना बाकी है कि क्या लोग ज्यादा पैसे खर्च कर एटो 3 में मिलने वाली इन एडवांटेज का फायदा उठाने को तैयार है कि नहीं।
  • अगर कोई मार्केट में और भी ज्यादा प्रीमियम ईवी ढूंढ रहा है तो उसके लिए 55.90 लाख रुपये की कीमत में आने वाली वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी प्रीमियम है और 408 पीएस की पावर के साथ इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है।

सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

ये भी देखें : कोना इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 436 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत