Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू, पहले बुक कराने वाले कस्टमर्स को मिलेंगे ये स्पेशल बेनेफिट

प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2022 10:49 am । सोनूबीवाईडी एटो 3

बीवाईडी एटो 3 ईवी की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।

  • बीवाईडी ने भारत में एटो 3 से पर्दा उठा दिया है।
  • इसकी बुकिंग 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
  • इसमें 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है।
  • शुरूआती बुकिंग पर कंपनी इसके साथ स्पेशल इंट्रोडक्ट्री प्रोमोशनल पैकेज दे रही है।
  • इसकी प्राइस का खुलासा दिसंबर 2022 में होगा।

बीवाईडी एटो 3 ईवी से पर्दा उठ चुका है। अब कंपनी ने भारत में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर शुरू करवा सकते हैं। भारत में इसे दिसंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी।

बीवाईडी इंडिया की योजना अगले साल तक एटो 3 की 15,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने की है और देश में लोकल मैन्युफैक्चरिंग फेसिलटी शुरू करने का भी प्लान है।

पहले बुक कराने वाले ग्राहकों को कंपनी एटो 3 के साथ इंट्रोडक्ट्री प्रोमोशनल पैकेज भी देगी जिसमें 7किलोवॉट वॉल चार्जर इंस्टॉलेशन, 3किलोवॉट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, तीन साल के लिए फ्री 4जी डाटा सब्सक्रिप्शन (2जीबी/प्रति माह लिमिट), छह साल के लिए रोडसाइड असिस्टेंस और छह फ्री लेबर कॉस्ट मेनटेनेंस (केवल लेबर कॉस्ट में छूट) आदि शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी ने टोयोटा की फ्लैक्स-फ्यूल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार के पायलट प्रोजेक्ट को किया लॉन्च

एटो 3 पर वारंटी कवरेज इस प्रकार हैः

पार्ट

वारंटी

बैटरी

8 साल/160,000किलोमीटर

मोटर और मोटर कंट्रोलर

8 साल/150,000किलोमीटर

डीसी-डीसी असेंबली, हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक कंट्रोल असेंबली, ओबीसी

6 साल/150,000किलोमीटर

ऊपर बताए पार्ट्स को छोड़कर पूरा व्हीकल (ऑयल, चार्जिंग इक्यूपमेंट और रेफ़्रिजरेंट शामिल नहीं)

6 साल/150,000किलोमीटर

बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल मोटर दी गई है जिसे 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 204पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। इसमें 12.8 रोटेटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) समेत कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में बीवाईडी एटो 3 (BYD Atto 3) को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा।

यह भी पढ़ें : बीवाईडी एटो 3 Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक - रेंज, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1104 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीवाईडी एटो 3 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीवाईडी एटो 3

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.1.61 - 2.44 करोड़*
Rs.10.99 - 15.49 लाख*
Rs.14.49 - 19.49 लाख*
Rs.60.95 - 65.95 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत