बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा
संशोधित: अक्टूबर 11, 2022 01:59 pm | सोनू | बीवाईडी एटो 3
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
बीवाईडी एटो 3 ईवी को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा जबकि इसकी डिलीवरी नए साल से मिलेगी।
- एटो 3 भारत में बीवाईडी का सेकंड प्रोडक्ट होगा।
- यह फुली फीचर लोडेड सिंगल वेरिएंट में मिलेगी। इसमें 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर होगी।
- एक्सटीरियर हाइलाइट में एलईडी लाइटिंग, बोनट पर क्रोम स्ट्रिप और 18 इंच अलॉय व्हील मिलेंगे।
- केबिन में फंकी लुकिंग एसी वेंट्स के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड और 12.8 इंच टचस्क्रीन दिया गया है।
- इसकी प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है।
बीवाईडी इंडिया ने एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यह भारत में कंपनी की ई6 एमपीवी के साथ दूसरी कार होगी। यह फुली फीचर लोडेड सिंगल वेरिएंट में मिलेगी। भारत में इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
बीवाईडी एटो 3 ईवी में थ्री-पोड एलईडी हेडलाइट सेटअप और मोटी क्रोम स्ट्रीप (बीवाईडी बैजिंग के साथ) दी गई है जो इसकी फ्रंट प्रोफाइल के एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैली हुई है। क्रोम स्ट्रिप के नीचे इसमें पतली एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जो हेडलाइट क्लस्टर से कनेक्ट हो रही है।
इसके साइड प्रोफाइल का लुक एकदम साफ-सुथरा है और यहां पर शार्प क्रीज लाइनें और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें ‘बिल्ड यॉर ड्रीम्स’ और एटो 3 बैज, और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट बार दी गई है। यह एसयूवी कार चार एक्सटीरियर कलर शेडः सिकी व्हाइट, पार्कर रेड, बोल्डर ग्रे और सर्फ ब्लू में मिलेगी।
इसके इंटीरियर को भी सुव्यस्थित रखा गया है। इसके डैशबोर्ड पर लेयर्ड अपील के साथ फंकी लुकिंग वाले एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर हाइलाइट फ्री-फ्लोटिंग, 12.8 इंच, रोटेटिंग टचस्क्रीन सिस्टम है।
यह भी पढ़ें : बीवाईडी इंडिया ने फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ किया करार
फीचर्स
प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस के लिए अटो 3 ईवी में पावर्ड फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, पैनोरमिक सनरूफ और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। एटो 3 इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिया गया है जिसके तहत इसमें ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
भारत आने वाली एटो 3 कार में 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करती है। इसका पावर आउटपुट 204पीएस/310एनएम है। इस एसयूवी कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में 7.3 सेकंड का समय लगता है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एटो 3 में छोटा 50केडब्ल्यूएच बैटरी पैक भी दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 345 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें : बीवायडी इंडिया की सातवी डीलरशिप जयपुर में खुली
चार्जिंग टाइम
इसके साथ 7किलोवॉट एसी चार्जर मिलेगा जिससे ये इलेक्ट्रिक कार करीब 10 घंटा में फुल चार्ज हो जाएगी। यह 80किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर कंपेटिबल है जिससे इसे 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 50 मिनट लगते हैं। एटो 3 ईवी में व्हीकल-टू-लोड फंक्शनैलिटी भी मिलती है जिसका मतलब ये हुआ कि इस कार की बैटरी से कई एप्लायंस को पावर दी जा सकती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
भारत में बीवाईडी एटो 3 की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। भारत में इसे असेंबल करके बेचा जाएगा। यहां इसका कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा।