• English
  • Login / Register

बीवाईडी इंडिया ने फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ किया करार

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2022 03:55 pm । सोनूबीवाईडी ई6

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

आईसीआईसीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप से बीवाईडी इंडिया के डीलर्स और कस्टमर्स को कई बेनेफिट होंगे।

BYD Partners With ICICI Bank

  • बीवाईडी इंडिया ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए एमओयू साइन किया है।
  • भारत में वर्तमान में बीवाईडी की एक कार ई6 एमपीवी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • इस महीने कंपनी यहां अट्टो 3 ईवी को लॉन्च करेगी।

बीवाईडी इंडिया ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिससे कंपनी के डीलर्स और ग्राहकों को ईजी फाइनेंशियल सर्विसेज मिल सकेगी।

इस पार्टनरशिप से बीवाईडी को भारत के मार्केट में पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी। बीवाईडी चीन की कार कंपनी है जो भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है।

BYD E6

वर्तमान में बीवाईडी इंडिया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फिलहाल केवल एक कार ई6 एमपीवी बिक्री के लिए मौजूद है। ई6 एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी ने 2021 में पहले फ्लीट कस्टमर्स के लिए पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने 2022 में इसे प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी उतार दिया था।

बीवाईडी ई6 एमपीवी में 71.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 512 किलोमीटर तक है। ई6 एमपीवी की प्राइस 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है।

BYD e6

यह भी पढ़ें : बीवायडी ने भारत में ई6 एमपीवी की अब तक 450 यूनिट्स की डिलीवर

बीवाईडी जल्द भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार अट्टो 3 ईवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कुछ समय पहले इसका टीजर जारी किया था और भारत में इसे अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। इसकी प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। इसका कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।

यह भी पढ़ें: बीवाईडी ई6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीवाईडी ई6 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीवाईडी ई6

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience