Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस का करें इंतज़ार या चुनें हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और डस्टर में से बेहतर कार? जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:25 pm | सोनू | किया सेल्टोस 2019-2023

लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं।

किया मोटर्स अपनी पहली कार सेल्टोस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह एसयूवी भारत में 22 अगस्त 2019 को लॉन्च होगी। यह कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के साथ आएगी, इसका डिजाइन भी काफी पसंद आने वाला होगा। एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और डस्टर जैसी कारों से होगा। अब सवाल ये है कि क्या भारतीय ग्राहकों को किया सेल्टोस के लिए इंतजार करना चाहिए? या फिर सेगमेंट में मौजूद कारों में से कोई बेहतर विकल्प तलाशना चाहिए?, इसका जवाब हम जानेंगे यहां..

कॉम्पैक्ट एसयूवी

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

किया सेल्टोस

10 लाख से 16 लाख रुपये (संभावित)

हुंडई क्रेटा

10 लाख से 15.65 लाख रुपये

मारुति एस-क्रॉस

8.86 लाख से 11.49 लाख रुपये

रेनो डस्टर

8 लाख से 12.50 लाख रुपये

रेनो कैप्चर

9.50 लाख से 13 लाख रुपये

निसान किक्स

9.55 लाख से 14.64 लाख रुपये

हुंडई क्रेटा

लोकप्रियता की बात करें तो हुंडई क्रेटा ऐसी कार है जो अधिक मांग के कारण अपनी प्रतिद्वंदी कारों से हमेशा आगे रही है। यह कार केवल लुक में ही अच्छी नहीं है बल्कि कई बेहतरीन फीचर्स से भी लैस है। इसमें सनरूफ, छह एयरबैग, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट (डीआरएल) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, वायरलैस चार्जिंग, 7.0 इंच टचस्क्रीन और स्मार्ट की बैंड जैसे फीचर दिए गए हैं। डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार सिटी और हाइवे दोनों जगह ड्राइविंग का अच्छा अनुभव देती है। बता दें, इस कार को साल 2020 में नए इंजन के साथ अपग्रेड किया जाएगा।

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

एस-क्रॉस क्रॉसओवर सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है। डीजल इंजन के साथ आने के बावजूद भी इस कार की कीमत मुकाबले में मौजूद कारों के पेट्रोल वर्जन के आसपास है। यह कार सभी प्रीमियम फीचर जैसे डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 7.0 इंच टचस्क्रीन (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), क्रूज़ कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल आदि के साथ आती है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसके 1.3 डीजल यूनिट में लगा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है जो हाइवे के साथ-साथ शहर में भी अच्छा माइलेज देता है।

रेनो डस्टर

एसयूवी सेगमेंट में रेनो डस्टर सबसे पुरानी कार है, इसकी शुरूआती कीमत अन्य कारों की तुलना में सबसे कम है। यह कार डीजल एएमटी और पेट्रोल सीवीटी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफ़-रोडिंग की चाहत रखने वालों के लिए डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलता है। सेगमेंट में रेनो डस्टर इकलौती कार है जिस में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। अगर आरामदायक राइड आपकी पहली प्राथमिकता है तो ऐसे में रेनो डस्टर को चुना जा सकता है।

रेनो कैप्चर

रेनो कैप्चर अपने यूनीक यूरोपियन लुक के कारण रोड पर सबसे अलग दिखाई देती है। इसमें फ्रंट एलईडी लाइटिंग, फ्रंट ग्रिल में क्रोम गार्निशिंग, 17 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, डायनामिक टर्न इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो एक प्रीमियम कार में होते हैं। यह कार 6 ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ), साइड एयरबैग और सेंट्रल लॉकिंग कार्ड जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का अभाव है।

निसान किक्स

अगर आप फंकी दिखने वाली एसयूवी लेने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में निसान किक्स को खरीदना अच्छा विकल्प है। इस कार की कीमत व फीचर लिस्ट रेनो कैप्चर से मिलती-जुलती है। कार की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगा 360 डिग्री कैमरा है जो फ्रंट व रियर का व्यू दिखाने में सक्षम है। एसयूवी सेगमेंट में निसान किक्स पहली ऐसी कार है जिसमें सबसे बड़ा 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किया सेल्टोस में ये फीचर दिया जाएगा या नहीं? बता दें, रेनो कैप्चर की तरह निसान किक्स भी ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आती है। इस कार में कैप्चर और डस्टर वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इस में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का अभाव है।

किया सेल्टोस

सेल्टोस के लॉन्च के साथ किया मोटर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऐसी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसकी कीमत हुंडई क्रेटा की कीमत के आसपास हो सकती है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पॉवर ड्राइवर सीट और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इस कार में हुंडई वेन्यू और एमजी हेक्टर की तरह ई-सिम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। कंपनी ने इसे यूवीओ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी नाम दिया है। यह कार बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किए गए दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आएगी। भारतीय बाजार में किया सेल्टोस पहली ऐसी कार होगी जो तीन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों सीवीटी, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीसीटी के साथ आएगी।

यह भी पढें : एमजी ने बंद की हेक्टर की बुकिंग, जानिए असल वजह

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 498 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

S
siddharth doshi
Jul 19, 2019, 1:59:25 PM

I wonder who are these customers From whom mg hector got 19000 booking and had to halt it and going by the initial reports on seltos it has allready recvd 6000 bookings on day 1?

r
raj fine
Jul 19, 2019, 9:56:15 AM

Kia has too many varients , and gt line design is better than ht line. Mid variants are too tempting. They make too much complications in variants .

K
kamal gurani
Jul 19, 2019, 7:51:24 AM

what will be tentative cost of manual diesel model

Read Full News

explore similar कारें

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत