बीएस6 हुंडई एलांट्रा डीजल लॉन्च, कीमत 18.70 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: जून 24, 2020 07:12 pm | सोनू | हुंडई एलांट्रा
- 3K Views
- Write a कमेंट
- यह सेडान कार दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है।
- इसमें बीएस6 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) दिया गया है।
- इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
- इसमें पेट्रोल मॉडल वाले ही फीचर दिए गए हैं।
- एलांट्रा पेट्रोल की प्राइस में 89,000 रुपये तक की कटौती हुई है।
हुंडई (Hyundai) ने अप्रैल 2020 में बीएस6 एलांट्रा डीजल के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की थी। अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। बीएस6 एलांट्रा डीजल (BS6 Elantra Diesel) दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इसी के साथ कंपनी ने पेट्रोल वर्जन के बेस वेरिएंट को बंद कर दिया है, वहीं बाकी वेरिएंट की प्राइस में कटौती हुई है।
यहां देखिए बीएस6 हुंडई एलांट्रा कार की प्राइस:-
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
पेट्रोल |
|||
एस |
15.89 लाख रुपये |
बंद |
-- |
एसएक्स एमटी |
18.49 लाख रुपये |
17.60 लाख रुपये |
-89,000 रुपये |
एसएक्स एटी |
19.49 लाख रुपये |
18.70 लाख रुपये |
-79,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) एटी |
20.39 लाख रुपये |
19.55 लाख रुपये |
-84,000 रुपये |
डीजल |
|||
एसएक्स एमटी |
-- |
18.70 लाख रुपये |
-- |
एसएक्स (ओ) एटी |
-- |
20.65 लाख रुपये |
-- |
जैसा कि हमने ऊपर बताया कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन का बेस वेरिएंट एस बंद कर दिया है। अब पेट्रोल मॉडल में एसएक्स एमटी इसका नया बेस वेरिएंट है। ऐसे में इस कार की कीमत अब 17.60 लाख रुपये से शुरू होगी जो कि एस वेरिएंट से 1.71 लाख रुपये ज्यादा है। हालांकि इसके पेट्रोल वेरिएंट पहले से 89,000 रुपये तक सस्ते हुए हैं।
बीएस6 एलांट्रा डीजल में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है। यही इंजन किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा में भी मिलता है। इसकी पावर 115 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। एलांट्रा सेडान के पेट्रोल वर्जन को कंपनी ने पहले ही बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया था। एलांट्रा पेट्रोल में 2.0 लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 152 पीएस और टॉर्क 192 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ भी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्षन रखा गया है।
यह भी पढ़ें : कार को चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये पांच टिप्स
फीचर्स की बात करें तो इसके डीजल वेरिएंट में पेट्रोल मॉडल वाले ही फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जर और सनरूफ आदि शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिविक और अपकमिंग स्कोडा ऑक्टाविया से होगा। वर्तमान में हुंडई एलांट्रा अपने सेगमेंट में एकमात्र कार है जिसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि जल्द ही सिविक में भी डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा 7-सीटर को मिल सकता है ये नाम, जानिए कब होगी लॉन्च