होंडा ने दिखाई बीएस6 जैज की झलक, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 02, 2020 06:57 pm | सोनू | होंडा जैज़ 2014-2020

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट
  • बीएस6 जैज में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट दिए जा सकते हैं।
  • इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
  • बीएस6 जैज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 
  • इसकी प्राइस 7.5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

 

होंडा (Honda) ने बीएस6 जैज (BS6 Jazz) को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : क्रैश टेस्ट में नई होंडा सिटी को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Honda Jazz

भारत आने वाली होंडा जैज बीएस6 (Honda Jazz BS6) का डिजाइन पहले जैसा ही होगा, हालांकि कंपनी इसे कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है। कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होगा। इसमें कंपनी पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन देगी, हालांकि इंजन को इसमें बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके पेश किया जाएगा। इंजन की परफॉर्मेंस पहले की तरह ही रहेगी। इसका पेट्रोल इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं डीजल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा। 2020 जैज बीएस6 (2020 Jazz BS6) में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : अब नहीं मिलेगी होंडा सिविक डीजल, जानिए क्यों हुई बंद

अभी कंपनी की योजना भारत में बीएस6 इंजन वाली जैज को लॉन्च करने की है, ऐसे में हमें नहीं लगता कि होंडा यहां आने वाले कुछ समय तक चौथी जनरेशन की जैज को उतारेगी। बीएस6 जैज की कीमत (BS6 Jazz Price) को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी प्राइस 7.5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20, मारुति सुजुकी बलेनो, फोक्सवैगन पोलो, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से होगा।

यह भी पढ़ें : बंद हुई होंडा बीआर-वी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience