• English
  • Login / Register

बीएस6 फोर्ड एस्पायर: जानिए कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए बेहतर

संशोधित: मार्च 18, 2020 05:51 pm | nikhil | फोर्ड एस्पायर

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने हाल ही में अपनी एस्पायर सेडान को अपकमिंग बीएस6 इमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। साथ ही कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट में भी कुछ बदलाव किये हैं। फोर्ड एस्पायर कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमे एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम+ शामिल हैं। ऐसे में कैसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए सही? जानिए यहां 

वेरिएंट

पेट्रोल 

डीजल

एम्बिएंट

5.99 लाख रुपये

-

ट्रेंड

6.59 लाख रुपये

7.49 लाख रुपये

टाइटेनियम

7.09 लाख रुपये

7.99 लाख रुपये

टाइटेनियम ऑटोमैटिक

9.10 लाख रुपये

-

टाइटेनियम+

7.44 लाख रुपये

8.34 लाख रुपये

*सभी कीमते एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार

कलर ऑप्शन: 

  • व्हाइट गोल्ड 
  • रूबी रेड
  • मूनडस्ट सिल्वर
  • स्मोकी ग्रे
  • ऑक्सफोर्ड व्हाइट

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम
  • फोर्ड-पास व्हीकल कनेक्टिविटी (रिमोट स्टार्ट / स्टॉप, व्हीकल लोकेटर)

आईये अब एस्पायर के वेरिएंट-वाइज फीचर्स के बारे में जानते हैं:-

1. फोर्ड एस्पायर एम्बिएंट: सिर्फ कम बजट वालो के लिए, केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध 

कीमत:

5.99 लाख रुपये

फीचर्स: 

  • एक्सटीरियर: रियर फॉग लैंप, ब्लैक ओआरवीएम (रियरव्यू मिरर के बाहर), डोर हैंडल, फ्रंट ग्रिल सराउंड, बॉडी कलर्ड फ्रंट और रियर बंपर 
  • इंटीरियर: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • कम्फर्ट: एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, मैनुअल डे / नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर), फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर-साइड वन-टच अप/डाउन विंडो और मैनुअल एसी 

निष्कर्ष: एस्पायर के इस बेस वेरिएंट में लगभग सभी जरुरी फीचर्स मिलते है। लेकिन इसमें म्यूजिक सिस्टम और रियर पावर विंडो जैसे बेसिक की कमी है। साथ ही, इस वेरिएंट के साथ आपको डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। हमारी आपको सलाह है कि इस वेरिएंट को लेने की बजाए आप अपना बजट थोड़ा बढ़ा कर एस्पायर के अगले वेरिएंट की ओर अपना रुख करें।

2. फोर्ड एस्पायर ट्रेंड: पेट्रोल वेरिएंट के लिए ज्यादा कीमत, डीजल का बेस वेरिएंट

 

पेट्रोल

डीजल 

फोर्ड एस्पायर ट्रेंड

6.59 लाख रुपये 

7.49 लाख रुपये (+90,000)

एम्बिएंट की तुलना में अंतर

60,000 रुपये 

-

फीचर्स (एम्बिएंट वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त): 

  • एक्सटीरियर:  क्रोम सराउंड  फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर्ड हैंडल और ओआरवीएम। 
  • इंफोटेनमेंट: 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, एफएम/रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी। 
  • कम्फर्ट: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम ,रिमोट कीलेस एंट्री और डिवाइस डॉक।

निष्कर्ष: एस्पायर के ट्रेंड वेरिएंट में वे सभी जरुरी फीचर्स मिलते हैं जिनकी एम्बिएंट में कमी है। हालांकि, हमारे अनुसार इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। वहीं, डीजल इंजन के लिए यह एस्पायर का बेस वेरिएंट है। 

3. फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम: मॉडर्न फीचर्स का समावेश लेकिन कुछ बेसिक फीचर्स की कमी

 

पेट्रोल

डीजल

फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम

7.09 लाख रुपये

7.99 लाख रुपये (+90,000)

ट्रेंड वेरिएंट की तुलना में अंतर

50,000 रुपये 

50,000 रुपये 

फीचर्स (ट्रेंड वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त):

  • एक्सटीरियर: 15-इंच के अलॉय व्हील्स
  • इंफोटेनमेंट: 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नैविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ
  • कम्फर्ट: इंजन पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, पार्किंग कैमरा 

निष्कर्ष: ट्रेंड वेरिएंट की तुलना में इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पार्किंग कैमरा, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे मॉडर्न फीचर्स तो दिए गए हैं लेकिन अब भी इसमें कुछ बेसिक फीचर्स जैसे फॉग लैम्प्स और रियर डिफॉगर की कमी है। यदि ट्रेंड की तुलना में इसकी कीमत का अंतर थोड़ा और कम होता तो हम आपको ये वेरिएंट लेने की सलाह देते। मगर, फ़िलहाल हम आपको इस वेरिएंट की बजाए टाइटेनियम+ लेने को कहेंगे।

 

4. फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम+: 10 लाख रुपये के प्राइस ब्रैकेट में सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर सेडान कार

 

पेट्रोल

डीजल

फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम+

7.44 लाख रुपये 

8.34 लाख रुपये (+90,000)

टाइटेनियम वेरिएंट की तुलना में अंतर

35,000 रुपये 

35,000 रुपये 

फीचर्स (टाइटेनियम वाले फीचर्स के अतिरिक्त): 


  • कम्फर्ट: ऑटो एसी, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम     
  • सेफ्टी: साइड और कर्टेन एयरबैग्स
  • एक्सटीरियर: फ्रंट फॉग लैम्प्स और रियर डिफॉगर

निष्कर्ष: यह हमारे अनुसार एस्पायर का वैल्यू-फॉर मनी वेरिएंट है। इसमें वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो आप इस सेगमेंट की कार से उम्मीद रखते हैं। साथ ही, इस वेरिएंट में आपको साइड और कर्टेन एयरबैग्स भी दिए गए हैं। एस्पायर के अलावा 10 लाख के भीतर किसी भी सब-4 मीटर सेडान में ये अतिरिक्त एयरबैग्स नहीं मिलते हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि बीएस6 अपडेट के साथ फोर्ड ने सिंक 3.0 तकनीक को एस्पायर में देना बंद कर दिया जिसके बाद से एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी एस्पायर में मिलना बंद हो गई। आज के दौर में ये कुछ ऐसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स बन गए है जो मारुति ऑल्टो और रेनो क्विड जैसी एंट्री लेवल कार में भी मिलते है। हमारे अनुसार फोर्ड को कम-से-कम इस टॉप वेरिएंट में ही सिंक 3.0 इंफोटेनमेंट देना जारी रखना चाहिए था। 

यह भी पढ़ें: हुंडई ऑरा vs होंडा अमेज़ : कौनसी सब-4 मीटर सेडान खरीदना है बेहतर ऑप्शन

साथ ही जानें: फोर्ड एस्पायर की ऑन रोड प्राइस

 
 
 
 
 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एस्पायर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
santosh kumar palei
Apr 19, 2020, 1:25:41 PM

Fantastic sedan.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience