हुंडई ऑरा vs होंडा अमेज़ : कौनसी सब-4 मीटर सेडान खरीदना है बेहतर ऑप्शन

संशोधित: मार्च 02, 2020 04:29 pm | स्तुति | हुंडई ऑरा 2020-2023

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) की लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही होंडा (Honda)ने भी अपनी सब 4 मीटर सेडान अमेज़ का बीएस6 वर्जन (Amaze) लॉन्च कर दिया है।  अगर आप भी बीएस6 नॉर्म्स से लैस सब 4-मीटर सेडान को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां हमने इन दोनों कारों का हर मोर्चे पर कंपेरिज़न किया है जो आपको सही गाड़ी चुनने में मदद करेगा। बता दें कि सेगमेंट की इन दोनों ही कारों में बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है। जबकि आगामी बीएस6 नॉर्म्स को देखते हुए सेगमेंट की अधिकतर दूसरी गाड़ियों में केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही रखा गया है। अच्छी बात यह भी है कि ऑरा और अमेज़ में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का विकल्प भी रखा गया है।

डायमेंशन :

 

हुंडई ऑरा 

होंडा अमेज़ 

लंबाई 

3995 मिलीमीटर 

3995 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1680 मिलीमीटर 

1695 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1520 मिलीमीटर 

1501 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2450 मिलीमीटर 

2470 मिलीमीटर 

बूट स्पेस 

402 लीटर 

420 लीटर

- दोनों ही सब-4 मीटर सेडान की लंबाई लगभग बराबर है।  हालांकि, ऑरा की तुलना में अमेज़ का व्हीलबेस थोड़ा ज्यादा है।   

- ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो यहां अमेज़ की चौड़ाई और ऑरा की ऊंचाई ज्यादा है। 

-  यहां हुंडई ऑरा के मुकाबले अमेज़ का बूट स्पेस ज्यादा है। जहां ऑरा में केवल 402 लीटर का बूट स्पेस मिलता है , वहीं अमेज़ का बूट स्पेस 420 लीटर है।

इंजन : 

पेट्रोल :

 

हुंडई ऑरा 

होंडा अमेज़ 

इंजन 

1.2-लीटर 

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 

1.2-लीटर 

पावर 

83  पीएस

100 पीएस

90  पीएस

टॉर्क 

113 एनएम 

172 एनएम 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी/एएमटी 

5-स्पीड एमटी 

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

माइलेज 

20.50 किलोमीटर/लीटर/20.10 किलोमीटर/लीटर

20.50 किलोमीटर/लीटर

18.6 किलोमीटर/लीटर/18.3 किलोमीटर/लीटर

हुंडई की ऑरा में दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। वहीं, अमेज़ केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

दोनों ही कारों में समान क्षमता के नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद यह इंजन अलग-अलग पावर आउटपुट जनरेट करते हैं। अमेज़ में दिया गया इंजन ज्यादा पावरफुल है, जबकि ऑरा वाला इंजन ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

दोनो कारों के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) स्टैंडर्ड रखा गया है। ऑरा में 5-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) और अमेज़ में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।  

यहां ऑरा का 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन ज्यादा पावरफुल है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) के साथ आता है।

सिटी व हाइवे पर अमेज़ के मुकाबले ऑरा ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।

डीजल : 

 

हुंडई ऑरा 

होंडा अमेज़ 

इंजन

1.2-लीटर 

1.5-लीटर 

पावर 

75 पीएस

100 पीएस /80 पीएस

टॉर्क 

190 एनएम

200 एनएम/160 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी /एएमटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

माइलेज 

25.35 किलोमीटर/लीटर/25.40 किलोमीटर/लीटर

24.7 किलोमीटर/लीटर/ 21 किलोमीटर/लीटर

हुंडई की सब-4 मीटर सेडान की तुलना में अमेज़ के डीज़ल इंजन का पावर आउटपुट ज्यादा है। यह ज्यादा टॉर्क देने में भी सक्षम है। 

दोनों ही गाड़ियों में डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) स्टैंडर्ड रखा गया है।  ऑरा में डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, अमेज़ में सीवीटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है। 

माइलेज फिगर की बात करें तो यहां अमेज़ के मुकाबले ऑरा का डीजल इंजन ज्यादा बेहतर माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें : ऑन-रोड कितना माइलेज देता है हुंडई ऑरा का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन, जानें यहां

पेट्रोल वेरिएंट प्राइस : यहां हमनें दोनों ही कारों के समान (50,000 से कम) कीमतों में आने वाले वेरिएंट्स की तुलना की है - 

हुंडई ऑरा 

होंडा अमेज़

ई - 5.80 लाख रुपए

ई -  6.10 लाख रुपए 

एस - 6.56 लाख रुपए 

एस - 6.82 लाख रुपए 

एसएक्स - 7.30 लाख रुपए 

वी - 7.45 लाख रुपए 

एसएक्स (ओ)-  7.86 लाख रुपए 

वीएक्स - 7.93 लाख रुपए 

एसएक्स + एमटी (1.0- लीटर टर्बो)-  8.55 लाख रुपए

 

 

 

एस एएमटी -  7.06 लाख रुपए

 

एसएक्स + एएमटी - 8.05 लाख रुपए  

एस सीवीटी 7.72 लाख रुपए 

 

वी सीवीटी 8.35 लाख रुपए 

 

वीएक्स सीवीटी 8.76 लाख रुपए 

 

हुंडई ऑरा ई vs होंडा अमेज़ ई 

हुंडई ऑरा ई

5.80 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ ई 

6.10 लाख रुपए 

अंतर

30,000 रुपए (अमेज़ ज्यादा महंगी)

कॉमन फीचर्स : ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, बॉडी कलर्ड बंपर, एसी मैनुअल और फ्रंट पावर विंडो

ऑरा ई में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स -  एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट 

अमेज ई में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : रियर पावर विंडो, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, और डे/नाइट आईआरवीएम

निष्कर्ष : हमारी नज़र में यहां ऑरा बेहतर विकल्प साबित होती है। हालांकि इसमें कई ज़रूरी फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कि अमेज़ में मिलते हैं मगर, इन फीचर्स के बदले इस वेरिएंट की प्राइस ज्यादा रखी गई है जो कि हमारी नज़र में वाजिब नहीं है। 

होंडा ऑरा एस vs होंडा अमेज़ एस 

हुंडई ऑरा एस 

6.56 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ एस

6.82 लाख रुपए 

अंतर

26,000 रुपए  (अमेज़ ज्यादा महंगी )

कॉमन फीचर्स (पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले): स्पीड सेंसिंग डोर लॉक,  व्हील कवर, रियर पावर विंडोज़, डे/ नाइट आईआरवीएम, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग के साथ की-लैस एंट्री , बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और डोर हैंडल, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ब्लूटूथ के साथ 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग

ऑरा एस में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स -  फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, रियर-एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एलईडी डीआरएल, रियर डिफॉगर, रियर एसी वेंट्स

अमेज़ एस में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स - इलेक्ट्रिक्ली फोल्डेबल ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स

निष्कर्ष : अमेज़ के मुकाबले सस्ती कार होने के बावजूद ऑरा के इस वेरिएंट में कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में हमारे अनुसार यहां ऑरा का चयन करना बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़ें : होंडा ने लॉन्च की बीएस6 अमेज, कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू

हुंडई ऑरा एसएक्स vs होंडा अमेज़ वी 

हुंडई ऑरा एसएक्स 

7.30 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ वी

7.45 लाख रुपए 

अंतर

15,000 रुपए (अमेज़ ज्यादा महंगी)

ऑरा एसएक्स में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स - रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, रियर ऐसी वेंट्स,  एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा और एलईडी डीआरएल

अमेज़ वी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स - ऑटो एसी 

निष्कर्ष : दोनों ही कारों के अपने फायदे और नुकसान हैं। हालांकि, एक बार फिर हम यहां ऑरा का चुनाव करेंगे। अमेज़ के मुकाबले ऑरा में ऑटो एसी फीचर नहीं दिया गया है। मगर, किफायती होने के साथ-साथ इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ) vs होंडा अमेज़ वीएक्स 

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ)

7.86 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ वीएक्स 

7.93 लाख रुपए 

अंतर 

7,000 रुपए  ( अमेज़ ज्यादा महंगी )

कॉमन फीचर्स ( पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले): ऑटो एसी,  एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और पार्किंग कैमरा

ऑरा एसएक्स (ओ) में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स - प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, वायरलैस चार्जर, रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, रियर ऐसी वेंट्स, एलईडी डीआरएल

अमेज़ वीएक्स में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स - कोई भी नहीं

निष्कर्ष : यहां भी ऑरा ज्यादा किफायती साबित होती है। होंडा की सब-4 मीटर सेडान की तुलना में इसमें कहीं ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में इसे  चुनना एक अच्छा ऑप्शन है।

पेट्रोल ऑटोमैटिक : 

हुंडई ऑरा एसएक्स + एएमटी vs होंडा अमेज़ एस सीवीटी 

हुंडई ऑरा एसएक्स + एएमटी

8.05 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ एस सीवीटी

7.72 लाख रुपए 

अंतर 

33,000 रुपए ( ऑरा ज्यादा महंगी )

कॉमन फीचर्स : ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, बॉडी कलर्ड बम्पर, ओआरवीएम और डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम पर पर टर्न इंडिकेटर्स, डे/नाइट आईआरवीएम, स्पीड- सेंसिंग डोर लॉक, एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट, की-लैस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

ऑरा एसएक्स + एएमटी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, एलईडी डीआरएल, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, अलॉय व्हील, पुश-बटन स्टार्ट, वायरलैस मोबाइल चार्जर, और रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी

अमेज़ एस सीवीटी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स - कोई भी नहीं 

निष्कर्ष :  हमारे अनुसार यहां भी ऑरा को पिक करना अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं। हालांकि अमेज़ का सीवीटी गियरबॉक्स ऑरा के एएमटी गियरबॉक्स से ज्यादा बेहतर है मगर यह फर्क ज्यादा मायने नहीं रखता है।

डीजल वेरिएंट प्राइस: 

हुंडई ऑरा 

होंडा अमेज़

 

 

एस - 7.74 लाख रुपए

ई - 7.56 लाख रुपए

 

एस - 8.12 लाख रुपए

एसएक्स (ओ)-  9.04 लाख रुपए

वी - 8.75 लाख रुपए

 

वीएक्स - 9.23 लाख रुपए

 

 

एस एएमटी - 8.24 लाख रुपए

 

 

एस सीवीटी - 8.92 लाख रुपए

एसएक्स + एएमटी- 9.23 लाख रुपये

वी सीवीटी - 9.55 लाख रुपए

 

वीएक्स सीवीटी - 9.96 लाख रुपए

हुंडई ऑरा एस vs होंडा अमेज़ ई 

हुंडई ऑरा एस

7.74 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ ई 

7.56 लाख रुपए 

अंतर 

18,000 रुपए (ऑरा ज्यादा महंगी )

कॉमन फीचर्स : ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, बॉडी कलर्ड बंपर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, और डे/नाइट आईआरवीएम

ऑरा एस में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स - एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हैडरेस्ट, ब्लूटूथ के साथ 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, एलईडी डीआरएल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, की-लैस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

अमेज़ ई में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : कोई भी नहीं 

निष्कर्ष : अमेज़ ई की तुलना में ऑरा के एस वेरिएंट में कई अच्छे-खासे फीचर्स दिए गए हैं, जिसके चलते इसकी प्राइस भी ज्यादा है। ऐसे में हमारे हिसाब से ज्यादा प्राइस में प्रीमियम फीचर्स देने वाली ऑरा को चुनना अच्छा ऑप्शन है। 

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ) vs होंडा अमेज़ वी 

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ)

9.04 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ वी 

8.75  लाख रुपए 

अंतर

29,000 रुपए ( ऑरा ज्यादा महंगी )

 कॉमन फीचर्स ( पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले) : फ्रंट फॉग लैंप्स, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, की-लैस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर डिफॉगर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ब्लूटूथ के साथ म्यूजिक सिस्टम, ऑटो एसी, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रली फोल्डेबल ओआरवीएम, 15-इंच अलॉय व्हील्स,  शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, पुश-बटन स्टार्ट, और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम

ऑरा एसएक्स (ओ) में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स: रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, रियर एसी वेंट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , पार्किंग कैमरा, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और वायरलैस मोबाइल चार्जर

अमेज़ वी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : कोई भी नहीं  

निष्कर्ष : यहां भी ऑरा बेहतर विकल्प साबित होती है। इसमें अमेज़ से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। ज्यादा फीचर्स के चलते इसकी ज्यादा प्राइस हमारे अनुसार एकदम उचित है। 

डीजल ऑटोमैटिक -

हुंडई ऑरा एसएक्स + एएमटी vs होंडा अमेज़ वी सीवीटी 

हुंडई ऑरा एसएक्स + एएमटी 

9.23 लाख रुपए 

होंडा अमेज़ वी सीवीटी 

9.55  लाख रुपए 

अंतर

32,000 रुपए (अमेज़ ज्यादा महंगी)

कॉमन फीचर्स : ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, बॉडी कलर्ड बम्पर, ओआरवीएम और डोर हैंडल, शार्क फिन एंटिना, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, डे/नाइट आईआरवीएम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक , एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, की-लैस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फॉग लैंप, अलॉय व्हील्स, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो एसी, रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर , टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

ऑरा एसएक्स+ एएमटी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, एलईडी डीआरएल, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा, वायरलैस मोबाइल चार्जर और ऑटो एसी के साथ रियर एसी वेंट्स

हमारे अनुसार यहां भी ऑरा को पिक करना अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं। हालांकि अमेज़ का सीवीटी गियरबॉक्स ऑरा के एएमटी गियरबॉक्स से ज्यादा बेहतर है मगर यह फर्क ज्यादा मायने नहीं रखता है। 

यह भी पढ़ें : इमिशन टेस्टिंग के दौरान नज़र आई नई होंडा सिटी 

कुछ ऐसी हो सकती है 2021 फोक्सवैगन वेंटो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
santosh pathak
Sep 11, 2020, 6:36:53 PM

hyundai aura is more stylish than honda amaze and maruti dzire and its comfort is also better than two

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगसेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience