होंडा ने लॉन्च की बीएस6 अमेज, कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जनवरी 29, 2020 05:42 pm । सोनू । होंडा अमेज 2016-2021
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
होंडा (Honda) ने बीएस6 इंजन वाली अमेज को लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। होंडा अमेज बीएस6 की प्राइस (Honda Amaze BS6 Price) 6.10 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां देखिए होंडा अमेज बीएस6 की वेरिएंट वाइज प्राइस
पेट्रोल
बीएस4 |
बीएस6 |
|
ई |
5.93 लाख रुपये |
6.10 लाख रुपये (+17 हजार रुपये) |
एस |
6.73 लाख रुपये |
6.82 लाख रुपये (+9 हजार रुपये) |
वी |
7.33 लाख रुपये |
7.45 लाख रुपये (+12 हजार रुपये) |
एस सीवीटी |
7.63 लाख रुपये |
7.72 लाख रुपये (+9 हजार रुपये) |
वीएक्स |
7.81 लाख रुपये |
7.92 लाख रुपये (+11 हजार रुपये) |
वी सीवीटी |
8.23 लाख रुपये |
8.35 लाख रुपये (+12 हजार रुपये) |
वीएक्स सीवीटी |
8.64 लाख रुपये |
8.76 लाख रुपये (+12 हजार रुपये) |
डीजल
बीएस4 |
बीएस6 |
|
ई |
7.05 लाख रुपये |
7.56 लाख रुपये (+51 हजार रुपये) |
एस |
7.85 लाख रुपये |
8.12 लाख रुपये (+27 हजार रुपये) |
वी |
8.45 लाख रुपये |
8.75 लाख रुपये (+30 हजार रुपये) |
एस सीवीटी |
8.65 लाख रुपये |
8.92 लाख रुपये (+27 हजार रुपये) |
वीएक्स |
8.93 लाख रुपये |
9.23 लाख रुपये (+30 हजार रुपये) |
वी सीवीटी |
9.25 लाख रुपये |
9.55 लाख रुपये (+30 हजार रुपये) |
वीएक्स सीवीटी |
9.66 लाख रुपये |
9.96 लाख रुपये (+30 हजार रुपये) |
यह भी पढे़ं: महंगी हुईं मारुति की कारें
नई अमेज में बीएस6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर बीएस6 इंजन लगा है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 110 एनएम है। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। डीजल मैनुअल की पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। वहीं डीजल सीवीटी 80 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
यह भी पढे़ं : फीचर कंपेरिजन : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs होंडा अमेज Vs फोर्ड एस्पायर Vs टाटा टिगॉर
न्यू होंडा अमेज (New Honda Amaze) में पहले वाले फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इस 5-सीटर कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढे़ं : रेनो क्विड बीएस6 हुई लॉन्च, कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू
सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति डिजायर, टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा, फोर्ड एस्पायर और फोक्सवैगन एमियो से है।
यह भी पढे़ं : ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति की इन कारों पर रहेगी सबकी नजर