डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर की बुकिंग शुरू
संशोधित: जुलाई 11, 2017 12:08 pm | rachit shad | डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने रेडी-गो 1.0 लीटर की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे निसान-डैटसन डीलरशिप पर 10,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि पावरफुल रेडी-गो की डिलीवरी 26 जुलाई से शुरू होगी। कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 3.2 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास हो सकती है।
पावरफुल रेडी-गो में 1.0 लीटर रेनो क्विड वाला 999सीसी का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, क्विड में यह इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देता है, संभावना है कि रेडी-गो 1.0 लीटर में भी यही पावर और टॉर्क मिलेगा। क्विड में यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ आता है, कयास लगाए जा रहे हैं कि रेडी-गो 1.0 लीटर में फिलहाल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि एएमटी का विकल्प बाद में दिया जा सकता है।
बात करें मौजूदा रेडी-गो की तो इसे कंपनी ने पिछले साल भारत में उतारा था, आकर्षक डिजायन, अच्छे फीचर और किफायती दाम की बदौलत ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पावरफुल इंजन का विकल्प मिलने के बाद इसकी बिक्री में और भी इजाफा हो सकता है।
यह भी पढें : निसान और डैटसन ने घटाए दाम, 92,000 रूपए तक सस्ती हुईं कारें