Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन लॉन्च, प्राइस 1.95 करोड़ रुपये

प्रकाशित: नवंबर 26, 2020 03:50 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू एक्स5 एम

बीएमडब्ल्यू ने भारत में एस5 एसयूवी का परफॉर्मेंस वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन नाम से पेश किया है जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इस लग्जरी कार को बाहर से इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

एक्स5 एम कॉम्पिटिशन में 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 625 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड एम-स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस बीएमडब्ल्यू कार को महज 3.8 सेकंड का समय लगता है। राइडिंग के लिए इस परफॉर्मेंस कार में तीन ड्राइव मोडः रोड, स्पोर्ट और ट्रेक दिए गए हैं।

रेगुलर एक्स5 एसयूवी कार से अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसके परफॉर्मेंस वर्जन एम कॉम्पिटिशन में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी किए हैं। इसमें आगे की तरफ ब्लैक किडनी ग्रिल दी गई है और इसके फ्रंट बंपर को रेगुलर मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी रखा गया है। इसमें एम-स्पेसिफिकेशन अलॉय व्हील (21 इंच फ्रंट और 22 इंच रियर) दिए गए हैं जिनके साथ एम-स्पेसिफिकेशन ब्रेक क्लिपर्स भी लगे हैं। वहीं पीछे की तरफ इसमें एम कॉम्पिटिशन बैजिंग भी दी गई है।

इसका केबिन करीब-करीब रेगुलर एक्स5 एसयूवी कार जैसा ही है, हालांकि यहां भी आपको कुछ अपडेट नजर आएंगे। इसमें एम-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्ट सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), पैनोरमिक ग्लास रूफ और मेमोरी फंक्शन वाली फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस लग्जरी कार में मल्टीपल एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन का कंपेरिजन पोर्श क्यान, ऑडी आरएस क्यू8 और लेम्बोर्गिनी यूरूस से है।

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई हैं बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी में, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2451 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल8.29 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत