• English
  • Login / Register

क्या खासियतें समाई हैं बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी में, जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 24, 2020 11:31 am | सोनू | बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू के मॉडल लाइनअप में 3-सीरीज वाले मॉडल्स एंट्री लेवल प्रोडक्ट के रूप में जाने जाते हैं। हाल में में कंपनी ने इसका जीटी वेरिएंट भी पेश किया है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी को शेडो एडिशन में पेश किया गया है जो इसके टॉप मॉडल एम-स्पोर्ट पर बेस्ड है। इस बीएमडब्ल्यू कार की प्राइस 42.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कार में क्या खासियतें समाई हैं ये जानेंगे यहांः-

इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन

2.0-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

252पीएस@5,200आरपीएम

टॉर्क

350एनएम@1,450-4,800आरपीएम

ट्रांसमिशन

8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक

एक्सलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा)

6.1 सेकंड

एआरएआई माइलेज

13.95 किलोमीटर प्रति घंटा

बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और इसके जीटी एडिशन दोनों में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसका पावर आउटपुट काफी अच्छा है। वहीं इसका एक्सलरेशन भी काफी अच्छा है और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर यह कार महज 6.1 सेकंड में पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि जीटी मॉडल का माइलेज नई जनरेशन की 3-सीरीज से कम है।

BMW 3 Series GT Gets A New Shadow Edition

साइज

 

3 सीरीज जीटी

रेगुलर 3 सीरीज

लंबाई

4824  मिलीमीटर

4709  मिलीमीटर

चौड़ाई (मिरर सहित)

2047  मिलीमीटर

2068  मिलीमीटर

ऊंचाई

1508  मिलीमीटर

1435  मिलीमीटर

व्हीलबेस

2920  मिलीमीटर

2851  मिलीमीटर

3 सीरीज जीटी नई 3-सीरीज सेडान से ज्यादा लंबी और ज्यादा ऊंची है, वहीं इसका व्हीलबेस भी इससे बड़ा है। साइज में बड़ी होने के कारण जीटी एडिशन के केबिन में भी अच्छा स्पेस मिलता है। 

फीचर्स

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं जीटी एडिशन को 3-सीरीज के टॉप वेरिएंट एम स्पोर्ट पर तैयार किया गया है, ऐसे में इसमें फीचर से कोई समझौता नहीं हुआ है। कंफर्ट के लिए इसमें ये फीचर दिए गए हैंः-

  • फुल एलईडी इल्लुमिनेशन
  • ऑटो हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर
  • एम स्पोर्ट बैजिंग और कॉस्मैटिक अपडेट
  • मेमोरी फंक्शन और एंटी-ग्लेयर के साथ हीटेड आउटसाइड रियर व्यू मिरर
  • 18 इंच एम जेट ब्लैक अलॉय व्हील
  • रियर एसी वेंट के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • पावर ड्राइवर (मेमोरी फंक्शन के साथ) और पैसेंजर सीटें
  • टच पॉइंट पर वुडन और क्रोम हाइलाट
  • एम्बिएंट लाइटिग
  • पेनोरमा ग्लास रूफ
  • 10.5 इंच मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • एपल कारप्ले और आईड्राइव के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन
  • 9-स्पीड साउंड सिस्टम

पैसेंजर सेफ्टी के लिए दिए गए हैं ये फीचर्स:-

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • ट्रैक्शन कंट्रोल
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • छह एयरबैग

भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी की प्राइस 42.50 लाख रुपये रखी है जो इससे छोटी 2-सीरीज ग्रां कूपे से 1.10 लाख रुपये ज्यादा है। ऐसे में लग्जरी के साथ-साथ स्पोर्टी कार की चाहत रखने वालों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में 3-सीरीज का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन भी पेश कर सकती है जो अभी चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान Vs बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां टूरिस्मो : जानिए कौनसी लग्जरी कार रहेगी ज्यादा बेहतर

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience