भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का नया शेडो एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 42.50 लाख रुपये

प्रकाशित: अगस्त 20, 2020 07:07 pm । भानुबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी

  • 5.4K Views
  • Write a कमेंट

  • 3 सीरीज जीटी के 330आई एम स्पोर्ट वेरिएंट पर बेस्ड है ये शेडो एडिशन
  • 3 सीरीज जीटी को भारत में जल्द बंद कर सकती है बीएमडब्ल्यू
  • शेडो एडिशन में दिया गया है 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल  (252पीएस/350एनएम) इंजन
  • फ्रंट ग्रिल,ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर), ड्यूल एग्जॉस्ट टिप,18 इंच अलॉय व्हील,हेडलैंप और टेललैंप में दिए गए हैं ब्लैक कलर के एलिमेंट्स 
  • सीधे तौर पर इसका मुकाबला किसी अन्य कार से नहीं,ऐसे में ये बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज़-बेंज सी क्लास को देगी टक्कर 

बीएमडब्ल्यू (BMW) भारत में 3 सीरीज जीटी को बंद कर सकती है। मगर,उससे पहले कंपनी ने 3 सीरीज़ जीटी (3 Series GT) के नए शेडो एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस सेडान के 330आई एम स्पोर्ट पर बेस्ड  नए ​एडिशन की प्राइस 42.50 लाख रुपये रखी गई है। भारत में इस लिमिटेड एडिशन की कितनी यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी इस बात की जानकारी तो नहीं मिल पाई है मगर, बीएमडब्ल्यू ने कहा है कि शेडो एडिशन वेरिएंट सीमित यूनिट में ही उपलब्ध रहेगी। ग्राहक 3 सीरीज जीटी शेडो एडिशन को बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म के जरिए कस्टमाइज़ या बुक करा सकते हैं। 

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी शेडो एडिशन (BMW 3 Series GT Shadow Edition) में 2.0 लीटर,4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 252 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट एटी गियरबॉक्स दिया गया है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी शेडो एडिशन में 4 मोड: कंफर्ट,ईकोप्रो,स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं। इस नई कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 6.1 सेकंड का समय लगता है और इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। 3 सीरीज जीटी शेडो एडिशन के माइलेज को लेकर 13.95 किलोमीटर प्रति लीटर दावा किया गया है। 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज का नया वेरिएंट 320डी स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 42.10 लाख रुपये

यह 4 कलर: अल्पाइन व्हाइट,ब्लैक सफायर,मैलबर्न रेड और एस्टोरिल ब्लू में उपलब्ध है। 3 सीरीज जीटी के रेग्यूलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए नए शेडो एडिशन में फ्रंट ग्रिल,ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर), ड्यूल एग्जॉस्ट टिप,18 इंच अलॉय व्हील,हेडलैंप और टेललैंप में ब्लैक कलर के एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके केबिन में एल्यूमिनियम डोर सिल प्लेट्स,एम स्पोर्ट लैदर स्टीयरिंग व्हील, एम लोगो वाली चाबी, पैनोरमिक ग्लास रूफ और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ने शेडो एडिशन में केवल एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 9 स्पीकरों वाला साउंड सिस्टम भी दिया है। ये नई लग्जरी गाड़ी 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। 



यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 330आई एमस्पोर्ट Vs जगुआर एक्सई पी250: जानिए कौनसी लग्जरी सेडान है ज्यादा बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience