बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज का नया वेरिएंट 320डी स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 42.10 लाख रुपये
संशोधित: अगस्त 05, 2020 11:07 am | सोनू | बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज
- 4558 व्यूज़
- Write a कमेंट
- बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज की प्राइस 60,000 रुपये तक बढ़ाई है।
- 320डी स्पोर्ट, 3-सीरीज का नया मिड वेरिएंट है।
- इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
- 320डी स्पोर्ट की कीमत एंट्री-लेवल वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा है।
- बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज का मुकाबला सेगमेंट में मर्सिडीज सी-क्लास और जगुआर एक्सई से है।
बीएमडब्ल्यू ने भारत में अगस्त 2019 में सातवीं जनरेशन की 3-सीरीज को लॉन्च किया था। उस दौरान इसे तीन वेरिएंट 320डी स्पोर्ट, 320डी लग्जरी लाइन और 330आई एमस्पोर्ट में पेश किया गया था। मार्च 2020 में कंपनी ने 330आई स्पोर्ट को लॉन्च किया था और इसके एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट 320डी स्पोर्ट को बंद कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से कंपनी ने इसके अफोर्डेबल डीजल वेरिएंट 320डी स्पोर्ट को पेश कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने इसके मौजूदा वेरिएंट की प्राइस में भी कुछ इजाफा किया है।
यहां देखिए बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज की वेरिएंट वाइज प्राइसः-
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
|
330आई स्पोर्ट |
41.40 लाख रुपये |
41.70 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
320डी स्पोर्ट (नया) |
-- |
42.10 लाख रुपये |
-- |
320डी लग्जरी लाइन |
46.90 लाख रुपये |
47.50 लाख रुपये |
60,000 रुपये |
330आई एमस्पोर्ट |
47.90 लाख रुपये |
48.50 लाख रुपये |
60,000 रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।
फिर से लॉन्च हुए 320डी स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत फुली लोडेड डीजल वेरिएंट 320डी लग्जरी लाइन से 5.40 लाख रुपये कम है। वहीं इसके सभी वेरिएंट की कीमत में अब 60,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
बीएमडल्यू 3-सीरीज के दोनों डीजल वेरिएंट 320डी स्पोर्ट और 320लग्जरी लाइन में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसमें चार ड्राइविंग मोडः कंफर्ट, ईकोप्रो, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि 3-सीरीज के डीजल वेरिएंट 20.37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं।
320डी स्पोर्ट और लग्जरी लाइन की फीचर लिस्ट काफी हद तक एक जैसी ही है, हालांकि सस्ता होने की वजह से नए वेरिएंट में कुछ फीचर्स की कमी भी रखी गई है। इसमें बड़ा 8.8 इंच टचस्क्रीन सेंट्रल डिस्प्ले, रियर एसी वेंट के साथ थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, 17.0 इंच अलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और जगुआर एक्सई से है।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 330आई एमस्पोर्ट Vs जगुआर एक्सई पी250: जानिए कौनसी लग्जरी सेडान है ज्यादा बेहतर
- Renew BMW 3 Series Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful