BMW 6-सीरीज़ फेसलिफ्ट 29 मई को होगा लाॅन्च
BMW इण्डिया अपनी 6-सीरीज़ का फेसलिफ्ट 29 मई, 2015 को लाॅन्च करने की तैयारी में है। इस अपग्रेड माॅडल में कुछ एक्सटिरियर और इंटिरियर बदलाव किए गए हैं, जबकि कार का इंजन और डायमेंशन पहले की ही तरह एक समान हैं। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस माॅडल सीरीज़ को 4 नए रंगों में उतारा जाएगा।
एक्सटिरियर पर नज़र डाले तो, फ्रंट और रियर बम्पर रिडिजाइन नज़र आता है। साथ ही हल्के क्रोम से ढके LEDs फोगलेम्प्स, नए LEDs हैडलेम्प्स, किडनी ग्रिल, नए स्टाइलिश अलाॅय व्हील नएपन का अहसास कराते हैं।
केबिन में ड्बल टोन लेदर अपोस्ट्ररी दी गई है, वहीं इंटिरियर डिज़ाइन, इंफोटेन्मेंट सिस्टम और डिस्प्ले पिछले वेरिएंट की तरह ही दिए गए हैं। दूसरी ओर, कंपनी का दावा है कि काॅकपिट में इस्तेमाल किया प्लास्टिक पहले की तुलना में महंगी और अधिक बेहतर है।
पावर की बात करें तो पहले की तरह इसमें 3.0 लीटर इनलाइन 6-सिलेण्डर डीज़ल इंजन लगा है जो 313bhp पावर और 630Nm टाॅर्क जेनरेट करता है। इस कार में 8-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स लगे हैं जो रियर व्हील्स पर पावर डिलीवरी करते हैं।
BMW 6-सीरीज़ के इस नए फेसलिफ्ट को CBU के जरिए इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा जाएगा जिसकी सीधी टक्कर मर्सिडी़ज-बेंज CLS क्लास और आॅडी A7 स्पोट्बैक से होगी।