बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी लॉन्च, कीमत 58.9 लाख रूपए
संशोधित: फरवरी 07, 2018 07:44 pm | dhruv attri
- 27 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने 6-सीरीज ग्रां टूरर (जीटी) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 58.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बीएमडब्ल्यू कारों की रेंज में इसे 5-सीरीज के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास से होगा। बीएमडल्यू की भारत में यह पहली कार है जो बीएस-6 मानकों पर बनी है। भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियम अप्रैल 2020 से लागू होगा।
6-सीरीज जीटी में एक्टिव किडनी ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर डबल-बेरल अडेप्टिव एलईडी कॉर्नरिंग हैडलैंप्स दिए गए हैं। रूफ को स्वूपिंग लेआउट में रखा गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां लिप स्पॉइलर, रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स और ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
केबिन में 5-सीरीज वाला डैशबोर्ड दिया है। इस में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.25 इंच फ्रीस्टेंडिंग टचस्क्रीन के साथ दिया गया है। इसके अलावा हैड्स-अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले की जैसे फीचर भी इस में दिए गए हैं। इस में चार ड्राइविंग मोड कंफर्ट प्लस, अडेप्टिव, ईको प्रो और स्पोर्ट दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी में 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटो गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल वेरिएंट को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढें : मर्सिडीज़ मेबैक एस 650 लॉन्च, कीमत 1.94 करोड़ रूपए